विज्ञापन
This Article is From Sep 15, 2015

मधुर की 'कैलेंडर गर्ल' नहीं जाएंगी पाकिस्तान, लग सकता है प्रतिबंध

मधुर की 'कैलेंडर गर्ल' नहीं जाएंगी पाकिस्तान, लग सकता है प्रतिबंध
मधुर भंडारकर (फाइल फोटो)
मुंबई: मधुर भंडारकर की आने वाली फिल्म 'कैलेंडर गर्ल' पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं होगी। यह फरमान पाकिस्तान सेंसर बोर्ड से पहले वहां के डिस्ट्रीब्यूटरों ने ही सुना दिया है।

फिल्म 'कैलेंडर गर्ल' के प्रोमो में एक डायलॉग है जिसमें कहा गया है कि पाकिस्तान की लड़कियां भी जरूरत पड़ने पर इतना बोल्ड काम कर सकती हैं या इससे भी ज़्यादा। इसी डॉयलॉग के आधार पर पाकिस्तान के डिस्ट्रीब्यूटरों ने फिल्म रिलीज़ करने से मना कर दिया। वह कह रहे हैं कि पाकिस्तान का सेंसर बोर्ड इस फिल्म को पास नहीं करेगा।

एन डी टी वी से बात करते हुए फिल्म के निर्देशक मधुर भंडारकर ने कहा कि 'सिर्फ 30 सेकंड का प्रोमो देखकर ऐसा फैसला नहीं लेना चाहिए। पूरी फिल्म देखकर फैसला करें। हमने पाकिस्तान की लड़की को गलत तरीके से पेश नहीं किया है।' मधुर ने पाकिस्तान के सेंसर बोर्ड से भी फिल्म देखकर फैसला लेने की गुजारिश की है।

इससे पहले पाकिस्तान में फ़िल्म 'बैंगिस्तान' को भी सेंसर बोर्ड ने देखने से पहले ही रिलीज़ पर प्रतिबन्ध लगा दिया था। हाल ही में रिलीज़ हुई 'फैंटम' भी पाकिस्तान में रिलीज़ नहीं हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मधुर भंडारकर, कैलेंडर गर्ल, पाकिस्तान, रिलीज पर रोक, पाकिस्तान सेंसर बोर्ड, फिल्म वितरक, Madhur Bhandarkar, Calender Girl, Film Release In Pakistan, Pak Film Distributer
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com