
माधुरी दीक्षित की फाइल फोटो
मुंबई:
बॉलीवुड की धक धक गर्ल माधुरी दीक्षित अब डांस की टीचर बन चुकी हैं। माधुरी अब मोबाइल फ़ोन पर डांस सिखाएंगी जिसका एक ऐप मुंबई में माधुरी ने लॉन्च किया। अपने इस ऐप के लॉन्च के मौके पर माधुरी जमकर थिरकीं भी।
माधुरी ने अपनी ऑनलाइन डांसिंग अकादमी पहले ही लॉन्च कर दी थी जिसका नाम था डांस विथ माधुरी। अब मोबाइल ऐप भी इसी नाम से लॉन्च हो चुका है। इसके ज़रिये डांस सीखने की चाह रखने वाले इस ऐप और वेबसाइट से डांस सीख सकते हैं। अपने डांस का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं जिसे माधुरी के सहयोगी कोरियोग्राफर जांच परख कर उन्हें शिक्षा और दिशा देंगे। इस मौके पर माधुरी ने कहा, 'ये मौका सबके लिए है जो डांस सीखना चाहते हैं या फिर डांस के ज़रिये कसरत भी कर सकते हैं।
इस ऐप पर अपना प्रोफाइल भी अपलोड कर सकते हैं जिसके ज़रिये डांसर्स को जॉब भी मिल सकती है।' माधुरी के पति डॉक्टर नेने ने बताया कि ये वेबसाइट एकदम मुफ़्त है और आसानी से इससे डांस सीखा जा सकता है। माधुरी के इस ऐप लॉन्च पर फ़िल्मकार सुभाष घई, अभिनेता जैकी श्रॉफ और कोरियोग्राफर सरोज खान भी शामिल हुए।
माधुरी ने अपनी ऑनलाइन डांसिंग अकादमी पहले ही लॉन्च कर दी थी जिसका नाम था डांस विथ माधुरी। अब मोबाइल ऐप भी इसी नाम से लॉन्च हो चुका है। इसके ज़रिये डांस सीखने की चाह रखने वाले इस ऐप और वेबसाइट से डांस सीख सकते हैं। अपने डांस का वीडियो बनाकर अपलोड कर सकते हैं जिसे माधुरी के सहयोगी कोरियोग्राफर जांच परख कर उन्हें शिक्षा और दिशा देंगे। इस मौके पर माधुरी ने कहा, 'ये मौका सबके लिए है जो डांस सीखना चाहते हैं या फिर डांस के ज़रिये कसरत भी कर सकते हैं।
इस ऐप पर अपना प्रोफाइल भी अपलोड कर सकते हैं जिसके ज़रिये डांसर्स को जॉब भी मिल सकती है।' माधुरी के पति डॉक्टर नेने ने बताया कि ये वेबसाइट एकदम मुफ़्त है और आसानी से इससे डांस सीखा जा सकता है। माधुरी के इस ऐप लॉन्च पर फ़िल्मकार सुभाष घई, अभिनेता जैकी श्रॉफ और कोरियोग्राफर सरोज खान भी शामिल हुए।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं