विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2015

खात्मे की ओर 'कैलेंडर गर्ल' की शूटिंग

खात्मे की ओर 'कैलेंडर गर्ल' की शूटिंग
मुंबई:

निर्देशक मधुर भंडारकर की फिल्म 'कैलेंडर गर्ल' की शूटिंग समाप्ति की ओर है। केवल 3 दिनों की शूटिंग बची हुई है, जिसमें आखरी दौर के कुछ दृश्य फिल्माये जा रहे हैं नवी मुम्बई के डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम में।

मधुर की इस फिल्म की कैलेंडर गर्ल्स आईपीएल के मैच में भी पहुंचेंगी। लिहाजा आईपीएल के मुकाबलों को फिल्म में दिखाने के लिए मधुर अपनी टीम के साथ पहुंचे स्टेडियम शूटिंग करने। और जैसे ही समय मिला बल्ला उठाकर खुद भी खड़े हो गए शॉट लगाने, जिसे तस्वीर में देखा जा सकता है।

फिल्म 'कैलेंडर गर्ल' अपने सही समय पर समाप्त हो रही है, जिससे मधुर खुश हैं और उन्होंने शूटिंग के समय कहा कि "हमने 43 दिनों में अपनी फिल्म की शूटिंग कर ली। कोशिश है एक अच्छी फिल्म बनाने की और अब तक सब कुछ ठीक चल रहा है।"

हमेशा की तरह मधुर इस बार भी महिला प्रधान फिल्म बना रहे हैं, जिसमें कलेंडर गर्ल की ग्लैमर से भरी लाइफ के साथ हनी ट्रैप (hony trap) जैसे और भी कई पहलू भी होंगे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
मधुर भंडारकर, कलेंडर गर्ल, डीवाई पाटिल क्रिकेट स्टेडियम, फिल्म, Film, Madhur Bhandarkar, Calendar Girls, कैलेंडर गर्ल
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com