नई दिल्ली:
2001 में बनी फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' आर माधवन और दीया मिर्जा की जोड़ी तो आपको याद ही होगी? बुधवार को इस फिल्म के 15 साल पूरे होने के अवसर पर माधवन और दीया ने मिलकर एक वीडियो बनाया और उसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. इस वीडियो को देखते ही हमें राजीव और रीना की याद आ जाती है.
माधवन जिसने आज से 15 साल पहले इसी फिल्म में राजीव का किरदार निभाया था और दीया ने रीना का. इस वीडियो के शुरुआत में माधवन इसी फिल्म का एक डायलॉग बोलते हुए नजर आते हैं. वह कहते हैं, 'एक लड़की दिखी और मैं अपना दिल खो बैठा. मुझे लगता है मुझे उससे बेहद प्यार हो गया है. अब बस एक ही तमन्ना है रहना है उसके दिल में...'
माधवन जिसने आज से 15 साल पहले इसी फिल्म में राजीव का किरदार निभाया था और दीया ने रीना का. इस वीडियो के शुरुआत में माधवन इसी फिल्म का एक डायलॉग बोलते हुए नजर आते हैं. वह कहते हैं, 'एक लड़की दिखी और मैं अपना दिल खो बैठा. मुझे लगता है मुझे उससे बेहद प्यार हो गया है. अब बस एक ही तमन्ना है रहना है उसके दिल में...'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
फिल्म, रहना है तेरे दिल में, आर. माधवन, दीया मिर्जा, रहना है तेरे दिल में के 15 साल, Rehnaa Hai Terre Dil Mein, Rhtdm, 15 Years Of Rehnaa Hai Terre Dil Mein, 15 Years Of Rhtdm, Maddy, Madhavan, Dia Mirza