विज्ञापन
This Article is From Mar 09, 2016

'मैड मैक्स फ्यूरी रोड' की एक्शन टीम डिजाइन करेगी 'फोर्स-2' के दृश्य

'मैड मैक्स फ्यूरी रोड' की एक्शन टीम डिजाइन करेगी 'फोर्स-2' के दृश्य
मुंबई: अभिनेता जॉन अब्राहम का उत्साह आसमान छू रहा है। अकादमी अवार्ड्स में छह ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'मैड मैक्स फ्यूरी रोड' की स्टंट डिजाइन टीम उनकी नई फिल्म 'फोर्स-2' के एक्शन स्टंट डिजाइन कर सकती है।

फिल्म 'मैड मैक्स फ्यूरी रोड' को इस साल ऑस्कर अवार्ड्स में प्रोडक्शन डिजाइन से एंकर साउंड एडिटिंग सेट्स जैसी छह अलग-अलग कैटेगरीज में अवार्ड मिला है। जॉन अब्राहम की अगली फिल्म 'फोर्स-2' के लिए लोकेशन ढूंढने का काम 'मैड मैक्स फ्यूरी रोड' की टीम कर रही है।

'फोर्स-2' के आखिरी भाग की शूटिंग के लिए चीन सबसे पसंदीदा लोकेशन के रूप में उभर कर सामने आया है। 'फोर्स-2' की शूटिंग फिलहाल बुडापेस्ट में की जा रही है। फिल्म के निर्देशक फिल्म में पहले कभी ना देखे गए एक्शन सीन डालना चाहते हैं।

'फोर्स-2' के दीवानों के लिए जबरदस्त स्टंट की तैयारी के लिए फिल्म के स्टंट डायरेक्टर फ्रान्ज़ स्पिल्हौस ने ऑस्कर अवार्ड जीतने वाली मैड मैक्स की टीम को जल्द से जल्द फिल्म के लिए काम शुरू करने को कहा है। 'फोर्स-2' के निर्माता विपुल शाह हैं और फिल्म की शूटिंग अप्रैल में खत्म हो जाएगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
जॉन अब्राहम, मैड मैक्स फ्यूरी रोड, मुंबई, फोर्स 2, Mad Max Fury Road, Force 2, Mumbai
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com