विज्ञापन
This Article is From Aug 03, 2017

'लखनऊ सेंट्रल' का पहला गाना रिलीज, कैदियों के साथ थिरकते दिखे फरहान अख्तर

बेशक गाना मजेदार है, लेकिन यह मीरा नायर की 2001 की आई फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' का है.

'लखनऊ सेंट्रल' का पहला गाना रिलीज, कैदियों के साथ थिरकते दिखे फरहान अख्तर
फिल्म 'लखनऊ सेंट्रल' के पहले गाने में फरहान अख्तर का अंदाज.
नई दिल्ली: फरहान अख्‍तर की आने वाली फिल्‍म 'लखनऊ सेंट्रल' का पहला गाना रिलीज हो गया है. गाने का टाइटल कावां कावां है. बेशक गाना मजेदार है, लेकिन यह सॉन्ग मीरा नायर की 2001 की फिल्म 'मॉनसून वेडिंग' का है. इसे नए रंग-ढंग के साथ पेश किया गया है. इस गाने को अर्जुन हरजाजे ने कंपोज किया है और दिव्या कुमार ने गाया है, जबकि लिरिक्स कुमार की हैं.

गाना डांस नंबर है और स्टार्स इसमें कैदी बैंड के सदस्य के तौर पर नजर आ रहे हैं. उनके मूव्ज कमाल के हैं. फरहान अख्तर का जोश धमाकेदार है और गिप्पी ग्रेवाल की एनर्जी और दीपक डोबरियाल का ड्रम बजाना भी मस्त है. जरूरी नहीं कि यह गाना नाचने पर मजबूर कर देगा. लेकिन बात यही खटकती है कि प्रयोग पुराने गाने के साथ ही किया गया है.

देखें: कावां-कावां का वीडियो...

ये भी पढ़ें: कपिल शर्मा ने किया रूठे हुए 'मशहूर गुलाटी' को बर्थडे विश, ट्विटर पर आया ऐसा रिएक्शन​

'लखनऊ सेंट्रल' को वायकॉम 18 मोशन पिक्चर्स ने प्रोड्यूस किया है और इसमें फरहान अक्तर, रोनित रॉय, दीपक डोबरियाल, डायना पेंटी, गिप्पी ग्रेवाल, राजेश शर्मा और इनामुलहक हैं. फिल्म को रंजीत तिवारी ने डायरेक्ट किया है. यह 15 सितंबर को रिलीज होगी.

VIDEO: फरहान अख्‍तर इससे पहले फिल्‍म 'रॉकऑन 2' में श्रद्धा कपूर के साथ नजर आ चुके हैं. ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे: