विज्ञापन
This Article is From May 02, 2015

शादी की सालगिरह पर बोलीं हेमा मालिनी, साथ होना ही प्यार

शादी की सालगिरह पर बोलीं हेमा मालिनी, साथ होना ही प्यार
फाइल फोटो
मुंबई: बॉलीवुड की 'ड्रीम गर्ल' कही जाने वाली अभिनेत्री हेमा मालिनी और अभिनेता धर्मेद्र शनिवार को शादी की सालगिरह मना रहे हैं।  हेमा ने इस अवसर पर कहा कि प्यार का मतलब साथ होना है।

हेमा ने शनिवार को ट्विटर पर लिखा, शुभ प्रभात। धरम जी (धर्मेद्र) और मैंने लंबे समय बाद शादी की सालगिरह की पूर्वसंध्या एक-दूसरे के साथ आराम फरमाते हुए बिताई। साथ वक्त बिताना ही प्यार है।

उन्होंने आगे लिखा, आज (शनिवार) हमारी शादी की सालगिरह है। हेमा और धर्मेद्र ने 'सीता और गीता', 'शोले' और 'ड्रीम गर्ल' में साथ काम करने के बाद 1980 में शादी कर ली थी। शादी के बाद भी दोनों कलाकार 'अलीबाबा और 40 चोर', 'बगावत', 'सम्राट' और 'रजिया सुल्तान' में साथ नजर आए थे।

हेमा ने ट्विटर पर दो तस्वीरें भी साझा कीं, जिनमें धर्मेद्र और वह केक से घिरे नजर आ रहे हैं। उन्होंने लिखा, यह तस्वीरें खास आपके लिए। हेमा और धर्मेद्र की दो बेटियों एशा और आहना की भी शादी हो चुकी है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
हेमा मालिनी, धर्मेंद्र, हेमा-धर्मेंद्र की शादी, Hema Malini, Dharmendra, Hema-Dharmendra Marriage
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com