
जाह्नवी कपूर करण जौहर की फिल्म 'सैराट' के रीमेक में नजर आएंगी.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जाह्नवी कपूर का एक डांसिंग वीडियो मनीष मल्होत्रा ने किया है शेयर
इस वीडियो में अपने बॉयफ्रेंड के साथ नाचती नजर आ रही हैं जाह्नवी
जल्द ही करण जौहर की फिल्म से करेंगी बॉलीवुड में शुरुआत
इस वीडियो की दिलचस्प बात है कि इसमें जह्नवी के साथ उनका यह दोस्त, अक्षत राजन भी नजर आ रहा है.
श्रीदेवी की दोनों बेटियां जाह्नवी और खुशी पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर छायी रहती हैं. इस वीडियों में जह्नवी कपूर ने मनीष मल्होत्रा का डिजानइ किया हुआ लेहंगा पहना हुआ है. बता दें कि श्रीदेवी खुद और उनकी बेटी जह्नवी अक्सर मनीष मल्होत्रा के डिजाइनर ड्रेस में नजर आती रहती हैं. इस वीडियो में जह्नवी के डांस को देखकर कहा जा सकता है कि अपने जमाने की बेस्ट डांसर अपनी मां से जह्नवी ने काफी कुछ सीखा है.
बता दें कि जह्नवी जल्द ही करण जौहर की फिल्म से बॉलीवुड में कदम रखने वाली हैं. करण जौहर, मराठी की सुपरहिट फिल्म 'सैराट' का हिंदी रीमेक बनाने की घोषणा कर चुके हैं जिसमें जह्नवी नजर आएंगी. जह्नवी अक्सर अपनी मां के साथ कई मौकों पर देखी जाती है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Jhanvi Dating, Sridevi And Jhanvi, जाह्नवी कपूर, श्रीदेवी, जाह्नवी कपूर बॉयफ्रेंड, Jhanvi Khushi, Sridevi Daughter