
सोमवार को भारत आए जैकी चैन का सोनू सूद नें पूरे भारतीय अंदाज में स्वाग किया.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सोनू ने कहा, सबसे पहले पिता को बताया कि फिल्म का ऑफर मिला है
फिल्म 'कुंगफू योगा' का प्रमोशन करने भारत आए हैं जैकी चैन
3 फरवरी को रिलीज हो रही है यह फिल्म
फिल्म की पहली याद साझा करते हुए उन्होंने मीडिया को बताया, 'फिल्म पर काम शुरू करने से पहले मुझे जैकी चैन के कार्यालय से संदेश मिला. उन्होंने कहा कि वह एक फिल्म का निर्माण कर रहे हैं और क्या मैं उसका हिस्सा बनना चाहूंगा.' सोनू इस प्रस्ताव से काफी उत्साहित हुए और संदेश पढ़ने के तुरंत बाद उन्होंने अपने पिता को यह खबर सुनाई.

सोनू ने कहा, 'पापा यह खबर सुनकर बेहद खुश हुए. हमने फिल्म रिलीज होने पर इसे साथ देखने की योजना बनाई थी. दुर्भाग्य से कुछ महीनों पहले ही मैने उन्हें खो दिया, लेकिन मुझे इस फिल्म में ना केवल अभिनय का बल्कि भारत में इसके वितरण का भी मौका मिला. यह मेरे पिता का ही आशीर्वाद है कि मेरे साथ सब कुछ अच्छा हो रहा है. मैं 'कुंग फू योगा' के साथ जुड़कर खुश हूं.' सोनू सूद के साथ ही इस फिल्म में एक्ट्रेस दिशा पटानी भी नजर आने वाली हैं. 'कुंग फू योगा' भारत में 3 फरवरी को रिलीज होगी.

बॉलीवुड में एक मॉडल के रूम में अपना करियर शुरू करने वाले सोनू सूद की इस पहली विदेश फिल्म पर कई बॉलीवुड सितारों ने उन्हें बधाई दी. फिल्म 'दबंग' में छेदी सिंह का किरदार निभाने वाले सोनू सूद को जब यह फिल्म मिली तो सलमान खान ने जैकी चैन को ट्वीट करते हुए लिखा, 'छेटी सिंह को इस फिल्म का हिस्सा बनाने के लिए शुक्रिया.' इस फिल्म में जैकी बॉलीवुड स्टाइल में ठुमके लगाते हुए भी नजर आएंगे. जैकी के इस गाने को भारतीय कॉरियोग्राफर फराह खान ने कॉरियोग्राफ किया है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Sonu Sood, Jackie Chan, Sonu Sood Kung Fu Yoga, Disha Patani, Bollywood News In Hindi, Kung Fu Yoga Promotion In India, सोनू सूद, जैकी चैन, कुंग फु योगा, दिशा पटानी