कुछ दिन पहले ऋषि कपूर और केआरके के बीच ट्विटर पर तनातनी हो गई थी
ऋषि कपूर और कमाल आर ख़ान के बीच कुछ दिनों पहले ट्विटर पर तनातनी हो गई थी। ऋषि कपूर तो यह कहकर आगे बढ़ गए थे कि वह कमाल के बेफिज़ूल ट्वीट्स की शिकायत ट्विटर के अधिकारियों से करेंगे लेकिन कमाल ख़ान इस बात को भूल नहीं पाए हैं।
उन्होंने तैष में आकर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों को ब्लॉक कर दिया जिसमें तीनों मशहूर ख़ान - आमिर, शाहरुख़ और सलमान शामिल हैं।
यह बात अलग है कि फिलहाल ऋषि कपूर का उनसे पीछा नहीं छूटा है। कमाल ने एक ट्वीट में लिखा है - 'मैंने ऋषि कपूर को नहीं छोड़ा है। मेरे वकील उनके खिलाफ मानहानि का दावा करने वाले हैं। मुझे यकीन है कि उन्हें अपनी गलती पर पछतावा होने वाला है।'
कमाल की बात को गंभीरता से लिया जाए इसलिए इन्होंने उन सभी अकाउंट्स का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है जिसे उन्होंने ब्लॉक कर दिया है जैसे -
उन्होंने तैष में आकर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों को ब्लॉक कर दिया जिसमें तीनों मशहूर ख़ान - आमिर, शाहरुख़ और सलमान शामिल हैं।
यह बात अलग है कि फिलहाल ऋषि कपूर का उनसे पीछा नहीं छूटा है। कमाल ने एक ट्वीट में लिखा है - 'मैंने ऋषि कपूर को नहीं छोड़ा है। मेरे वकील उनके खिलाफ मानहानि का दावा करने वाले हैं। मुझे यकीन है कि उन्हें अपनी गलती पर पछतावा होने वाला है।'
Ppl I have not left Rishi Kapoor. My lawyers r preparing to file defamation case against him. I will make sure tat he will regret his mistak
— Kamaal R Khan-KRK (@kamaalrkhan) September 26, 2015
कमाल की बात को गंभीरता से लिया जाए इसलिए इन्होंने उन सभी अकाउंट्स का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है जिसे उन्होंने ब्लॉक कर दिया है जैसे -
SRK #Blocked pic.twitter.com/u7CaH4k4zS
— Kamaal R Khan-KRK (@kamaalrkhan) September 26, 2015
वैसे कमाल ने इस काम के साथ एक शर्त भी लागू की है जिसके मुताबिक जो बॉलीवुड हस्ती चाहती है कि कमाल उन्हें unblock करे, उसे कमाल को 25 हज़ार रूपए देने होंगे। है न कमाल की बात...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
आमिर खान, शाहरुख़ ख़ान, कमाल आर ख़ान, सलमान खान, ऋषि कपूर के ट्वीट, Aamir Khan, Shahrukh Khan, Kamaal R Khan, Salman Khan, Rishi Kapoor Funny Tweets