विज्ञापन
This Article is From Sep 27, 2015

ऋषि कपूर से भिड़ने के बाद KRK ने शाहरुख़ समेत कई हस्तियों को किया ब्लॉक

ऋषि कपूर से भिड़ने के बाद KRK ने शाहरुख़ समेत कई हस्तियों को किया ब्लॉक
कुछ दिन पहले ऋषि कपूर और केआरके के बीच ट्विटर पर तनातनी हो गई थी
ऋषि कपूर और कमाल आर ख़ान  के बीच कुछ दिनों पहले ट्विटर पर तनातनी हो गई थी। ऋषि कपूर तो यह कहकर आगे बढ़ गए थे कि वह कमाल के बेफिज़ूल ट्वीट्स की शिकायत ट्विटर के अधिकारियों से करेंगे लेकिन कमाल ख़ान इस बात को भूल नहीं पाए हैं।

उन्होंने तैष में आकर बॉलीवुड की कई बड़ी हस्तियों को ब्लॉक कर दिया जिसमें तीनों मशहूर ख़ान - आमिर, शाहरुख़ और सलमान शामिल हैं।

यह बात अलग है कि फिलहाल ऋषि कपूर का उनसे पीछा नहीं छूटा है। कमाल ने एक ट्वीट में लिखा है - 'मैंने ऋषि कपूर को नहीं छोड़ा है। मेरे वकील उनके खिलाफ मानहानि का दावा करने वाले हैं। मुझे यकीन है कि उन्हें अपनी गलती पर पछतावा होने वाला है।'
 
कमाल की बात को गंभीरता से लिया जाए इसलिए इन्होंने उन सभी अकाउंट्स का स्क्रीनशॉट ट्वीट किया है जिसे उन्होंने ब्लॉक कर दिया है जैसे -
  वैसे कमाल ने इस काम के साथ एक शर्त भी लागू की है जिसके मुताबिक जो बॉलीवुड हस्ती चाहती है कि कमाल उन्हें unblock करे, उसे कमाल को 25 हज़ार रूपए देने होंगे। है न कमाल की बात...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
आमिर खान, शाहरुख़ ख़ान, कमाल आर ख़ान, सलमान खान, ऋषि कपूर के ट्वीट, Aamir Khan, Shahrukh Khan, Kamaal R Khan, Salman Khan, Rishi Kapoor Funny Tweets
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com