विज्ञापन
This Article is From Oct 04, 2016

लखनऊ के लिए रवाना हुईं कृति सेनन, अगले डेढ़ महीने के लिए कौन है उनका साथी?

लखनऊ के लिए रवाना हुईं कृति सेनन, अगले डेढ़ महीने के लिए कौन है उनका साथी?
फिल्म 'बरेली की बर्फी' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं कृति सेनन.
  • अश्विनी अय्यर की फिल्म 'बरेली की बर्फी' के लिए उत्साहित हैं कृति सेनन.
  • फिल्म की शूटिंग के लिए लखनऊ रवाना हुईं कृति.
  • इस फिल्म में आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव भी दिखेंगे मुख्य भूमिका में.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: आगामी फिल्म 'बरेली की बर्फी' की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार अभिनेत्री कृति सैनन को निर्देशक अश्विनी अय्यर की ओर से उत्साहजनक संदेश मिला है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव भी हैं.

कृति ने 'बरेली की बर्फी' के स्क्रिप्ट के कवर पेज का फोटो ट्वीट किया. कवर पेज पर निर्देशक अश्विनी ने कृति के लिए अपने हाथ से संदेश लिखा है. फोटो शेयर करते हुए कृति ने लिखा, "अगले 45 दिनों के लिए मेरे साथी. लखनऊ के लिए रवाना. प्यारे संदेश के लिए अश्विनी आपका धन्यवाद."
 
अश्विनी ने नील 'बट्टे सन्नाटा' जैसी सराही गई फिल्म का निर्देशन किया था. उन्होंने संदेश में लिखा, "प्रिय कृति इस कहानी के साथ धूम मचाएं और इसके बनने की प्रक्रिया का आनंद लें. चलो साथ में मिलकर धूम मचाते हैं और आशा करता हूं कि आपको मेरे साथ काम करने में मजा आएगा."

उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान प्रिंटिंग प्रेस के मालिक, कृति आजाद ख्याल वाली लड़की और राजकुमार राव लेखक की भूमिका में हैं. फिल्म जंगली पिक्चर्स और बीआर स्टूडियोज द्वारा निर्मित किया जा रहा है.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कृति सेनन, बरेली की बर्फी, लखनऊ, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, Kriti Sanon, Bareili Ki Barfi, Lucknow, Ayushman Khurana, Rajkumar Rao
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com