फिल्म 'बरेली की बर्फी' की शूटिंग शुरू करने वाली हैं कृति सेनन.
मुंबई:
आगामी फिल्म 'बरेली की बर्फी' की शूटिंग शुरू करने के लिए तैयार अभिनेत्री कृति सैनन को निर्देशक अश्विनी अय्यर की ओर से उत्साहजनक संदेश मिला है. फिल्म में आयुष्मान खुराना और राजकुमार राव भी हैं.
कृति ने 'बरेली की बर्फी' के स्क्रिप्ट के कवर पेज का फोटो ट्वीट किया. कवर पेज पर निर्देशक अश्विनी ने कृति के लिए अपने हाथ से संदेश लिखा है. फोटो शेयर करते हुए कृति ने लिखा, "अगले 45 दिनों के लिए मेरे साथी. लखनऊ के लिए रवाना. प्यारे संदेश के लिए अश्विनी आपका धन्यवाद."
अश्विनी ने नील 'बट्टे सन्नाटा' जैसी सराही गई फिल्म का निर्देशन किया था. उन्होंने संदेश में लिखा, "प्रिय कृति इस कहानी के साथ धूम मचाएं और इसके बनने की प्रक्रिया का आनंद लें. चलो साथ में मिलकर धूम मचाते हैं और आशा करता हूं कि आपको मेरे साथ काम करने में मजा आएगा."
उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान प्रिंटिंग प्रेस के मालिक, कृति आजाद ख्याल वाली लड़की और राजकुमार राव लेखक की भूमिका में हैं. फिल्म जंगली पिक्चर्स और बीआर स्टूडियोज द्वारा निर्मित किया जा रहा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
कृति ने 'बरेली की बर्फी' के स्क्रिप्ट के कवर पेज का फोटो ट्वीट किया. कवर पेज पर निर्देशक अश्विनी ने कृति के लिए अपने हाथ से संदेश लिखा है. फोटो शेयर करते हुए कृति ने लिखा, "अगले 45 दिनों के लिए मेरे साथी. लखनऊ के लिए रवाना. प्यारे संदेश के लिए अश्विनी आपका धन्यवाद."
My companion for the next 45 days! Off to Lucknow!! Thanks @Ashwinyiyer for tht lovely note! :) #BareillykiBarfi pic.twitter.com/KeZuKlwopY
— Kriti Sanon (@kritisanon) October 4, 2016
अश्विनी ने नील 'बट्टे सन्नाटा' जैसी सराही गई फिल्म का निर्देशन किया था. उन्होंने संदेश में लिखा, "प्रिय कृति इस कहानी के साथ धूम मचाएं और इसके बनने की प्रक्रिया का आनंद लें. चलो साथ में मिलकर धूम मचाते हैं और आशा करता हूं कि आपको मेरे साथ काम करने में मजा आएगा."
उत्तर प्रदेश की पृष्ठभूमि पर आधारित इस रोमांटिक कॉमेडी फिल्म में आयुष्मान प्रिंटिंग प्रेस के मालिक, कृति आजाद ख्याल वाली लड़की और राजकुमार राव लेखक की भूमिका में हैं. फिल्म जंगली पिक्चर्स और बीआर स्टूडियोज द्वारा निर्मित किया जा रहा है.
(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
कृति सेनन, बरेली की बर्फी, लखनऊ, आयुष्मान खुराना, राजकुमार राव, Kriti Sanon, Bareili Ki Barfi, Lucknow, Ayushman Khurana, Rajkumar Rao