विज्ञापन
This Article is From Aug 14, 2016

ऐश्वर्या राय के नक्शेकदम पर चलते हुए कृति सेनन ने भी लिया यह बड़ा फैसला

ऐश्वर्या राय के नक्शेकदम पर चलते हुए कृति सेनन ने भी लिया यह बड़ा फैसला
ऋति सेनन (फाइल फोटो)
नई दिल्ली: अभिनेत्री कृति सेनन ने ऐश्वर्या राय के नक्शेकदम पर चलते हुए अपनी आंखें दान करने का फैसला किया है. कृति का कहना है कि इस खूबसूरत दुनिया को देखना एक वरदान है, इसलिए उन्होंने मरने के बाद अपनी आंखें दान करने का फैसला किया है.

ऐश्वर्य राय भी कर चुकी हैं आंखें दान करने का ऐलान
ऐश्वर्य राय भी मृत्यु के बाद अपनी आंखें किसी जरूरतमंद को दान करने का ऐलान कर चुकी हैं. ऐश्वर्य के बाद अब कृति ने भी ऐसी ही इच्छा जताई है. कृति और लोगों को भी ऐसा करने के लिए प्रोत्साहित भी करती रहती हैं.

कई वर्षों से ऐसा करने की इच्छा रख रही थी कृति
इस पर कृति ने कहा, 'मैं पिछले कई वर्षों से ऐसा करने की इच्छा रख रही थी. मुझे लगता है कि इस खूबसूत दुनिया को देखना एक वरदान है. मुझे खुशी होगी यदि मेरी आंखें मेरे मरने के बाद किसी के जीवन में उजाला कर सकें. मुझे लगता है कि अधिक से अधिक लोगों को अपनी आंखें दान करनी चाहिए.'

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कृति सेनन, ऐश्वर्या राय, आंखें, दान, Kriti Sanon, Aishwarya Rai, Eyes, Donation
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com