
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
दरअसल, क्रिस्टेन स्टीवर्ट के प्रेमी और 'ट्वाइलाइट' शृंखला के नायक अभिनेता रॉबर्ट पैटिन्सन 22-वर्षीय स्टीवर्ट से एक बार फिर अलग हो गए हैं तथा इस वजह से वह काफी बुरे दौर से गुजर रही हैं।
दरअसल, क्रिस्टेन स्टीवर्ट के प्रेमी और 'ट्वाइलाइट' शृंखला के नायक अभिनेता रॉबर्ट पैटिन्सन 22-वर्षीय स्टीवर्ट से एक बार फिर अलग हो गए हैं तथा इस वजह से वह काफी बुरे दौर से गुजर रही हैं। माना जा रहा है कि पैटिन्सन ने फिल्म निर्देशक रूपर्ट सैंडर्स द्वारा क्रिस्टेन स्टीवर्ट को भेजा एक संदेश पढ़ लिया था, जिसके साथ क्रिस्टेन के प्रेम प्रसंगों की चर्चा थी।
वेबसाइट पॉपशुगर.कॉम के मुताबिक, क्रिस्टेन स्टीवर्ट अपने एक मित्र के जरिये टेलर स्विफ्ट के घर गईं और उन्हें वहां काफी सुकून मिल रहा है। उधर, आजकल स्विफ्ट भी कुछ महीने की डेटिंग के बाद अपने पुरुष मित्र हैरी स्टाइल्स से अलग हो चुकी हैं।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
क्रिस्टेन स्टीवर्ट, टेलर स्विफ्ट, ट्वाइलाइट, रॉबर्ट पैटिन्सन, Kristen Stewart, Taylor Swift, Robert Pattinson, Twilight Saga