तालिबान से लोहा लेने वाली पाकिस्तानी छात्रा मलाला यूसुफ़ज़ई की ज़िंदगी पर बन रही फ़िल्म के लीड रोल के लिए एक लड़की मिल गई है, पर इस लड़की का नाम निर्देशक अमजद ख़ान मीडिया को बताना नहीं चाहते।
इससे पहले 16 साल की एक बांग्लादेशी लड़की को इस किरदार के लिए मनाया गया था। जिसका नाम फ़ातिमा शेख़ बताया जा रहा था जो 17 साल की नोबेल पुरस्कार विनर का चेहरा बनने वाली थीं।
फ़िल्म बननी शुरू हुई पर फ़ातिमा को जानलेवा धमकियां मिलनी शुरू हो गईं जिसके बाद फ़िल्म पर काम थम चुका था। इस घटना के दो महीने बाद फ़िल्म को फ़ातिमा की जगह नई बंगाली लड़की मिल गई है जो कोलकाता से बताई जा रही हैं। रिलीज़ से पहले निर्देशक इस लड़की की पहचान ज़ाहिर करने का रिस्क नहीं लेना चाहते।
45 पर्सेंट फ़िल्म की शूटिंग भुज में हुई है और फ़िल्म का आधा हिस्सा मार्च के आख़िर में शूट होना है। फ़िल्म का कुछ हिस्सा अब मुंबई और मनाली में शूट होना बाक़ी है। बताया जा रहा है कि फ़िल्म की स्क्रिप्ट को मलाला के पिता ने अपनी सहमति दी है।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं