विज्ञापन
This Article is From Nov 20, 2016

#KoffeeWithKaran : जब करण ने वरुण धवन और अर्जुन कपूर की दोस्ती पर किए बड़े सवाल...

#KoffeeWithKaran : जब करण ने वरुण धवन और अर्जुन कपूर की दोस्ती पर किए बड़े सवाल...
नई दिल्ली: करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण' का इस रविवार का एपिसोड बेहद मजेदार रहा. इस एपिसोड के खास मेहमान थे वरुण धवन और अर्जुन कपूर. शो की शुरुआत दोस्ती शब्द से होती है, जहां करण वरुण और अर्जुन से पूछते हैं कि क्या आप लोग एक अच्छे दोस्त हैं. तो अर्जुन का जवाब भी काफी साफ होता है.

अर्जुन कहते हैं कि, 'हम दोनों दोस्त नहीं बल्कि भाई हैं.' दोस्ती के मुद्दे पर ही वरुण कहते हैं कि उनकी दोस्ती तब से है जब वे लोग (वरुण और अर्जुन) फिल्मों में नहीं आए थे और उनकी दोस्ती में काफी ईमानदारी है.
 

बातों ही बातों में करण ने अर्जुन से दोस्ती पर एक बड़ा सवाल पूछ लिया. करण ने कहा कि कई बार ऐसा हो जाता है कि दोस्ती के बीच कंपीटिशन और एंबिशन आ जाते हैं. तो क्या आपके मन में कभी यह ख्याल आया कि वरुण की फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा काम कर गई?

इस पर अर्जुन का साफ जवाब था, 'ऐसा नहीं हैं, वरुण की फिल्म अगर अच्छा काम करती है तो उसके लिए मैं खुश होता हूं. वरुण के साथ कभी कंपीटिशन जैसी बात नहीं होती.' वहीं, वरुण ने बताया कि दोस्ती में समस्या तब आती है जब आप एक दूसरे से बात शेयर करना बंद कर देते हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कॉफी विद करण, करण जौहर, वरुण धवन, अर्जुन कपूर, दोस्ती पर सवाल, Koffee With Karan, Karan Johar, Varun Dhawan, Arjun Kapoor, The Question On Friendship