नई दिल्ली:
करण जौहर के सेलिब्रिटी चैट शो 'कॉफी विद करण 5' के 100वें ऐपिसोड में सुपरस्टार सलमान खान, सोहेल खान और अरबाज खान स्पेशल गेस्ट थे. शो के शुरुआत में सलमान सीधे करण की सीट पर जाकर बैठ जाते हैं, इस पर करण को काफी खुशी होती है और वह कहते हैं, 'मुझे बहुत खुशी होगी अगर आप मुझसे सवाल करें'. बाद में सलमान अपनी जगह आकर बैठ जाते हैं.
सलमान बताते हैं कि गैलेक्सी अपार्टमेंट में तीनों भाई एक ही रूम शेयर करते हैं, क्योंकि उस फ्लैट में तीन ही रूम है, जिसमें एक उनके मां-पापा का है और दूसरा अलवीरा का है और तीसरे रूम को वे तीनों भाई शेयर करते हैं. इस पर सोहेल कहते हैं कि दरअसल, सलमान के लिए छोटा घर ही सही है क्योंकि वह किसी को भी सीटी बजाकर आसानी से बुला लेते हैं, जो बड़े घर में संभव नहीं होगा.
वहीं, सलमान ने एक कहानी सुनाते हुए कहते हैं, 'एक बार मैं अपने एक दोस्त के साथ फ्लाइट में सफर कर रहा था, तभी उसने अपना एक नेविगेट फोन निकाला और मुझे दिखाने लगा कि देखो मैं इसी से अपने घर का पर्दा ओपन कर लेता हूं और इसी से मैं अपना बेडरूम भी अनलॉक कर लेता हूं'
इस पर सलमान ने कहा, 'मेरे पास भी इसी तरह का फोन है, तो मेरे दोस्त ने कहा कि ये तेरे पास भी है, लेकिन ये तो अभी नया टेक्नोलॉजी है. तो मैंने कहा मेरे पास तो यह बहुत पहले से है. मैं फोन करता हूं और बोलता हूं जाफर एसी ऑन करना मैं घर आ रहा हूं.' सलमान की इस कहानी को सुनने के बाद सभी हंस पड़ते हैं और करण ने सलमान से कहा तो आपने अपना टेक्नोलॉजी बनाया है.
करण तीनों भाइयों से एक सवाल करते हैं, 'आपलोग एक ही बेडरूम में बड़े हुए हैं, तो क्या कोई ऐसी चीज है जो आपको एक दूसरे से ज्यादा नजदीज लाती है. इस पर सोहेल कहते हैं, 'मैं ऐसा मानता हूं कि आप एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते.' वहीं, सलमान कहते हैं कि हम तब एक दूसरे का अंडरवियर चेंज करते थे... इस पर अरबाज तुरंत कहते हैं कि नहीं वो ऐसा नहीं करते थे. वह इस पर सोहेल की ओर इशारा कर देते हैं.
फिर करण सोहेल से पूंछते हैं कि क्या आप सच में सलमान का अंडरवियर पहनते हैं, तो सोहेल हंसते हुए कहते हैं, हां तो इसमें हर्ज ही क्या है, फिर हम धो भी देते थे. इस पर सलमान कहते हैं कि अरबाज को उनका और सोहेल का अंडरवियर फिट नहीं बैठता था, इसलिए वह नहीं पहनते थे.
सलमान बताते हैं कि गैलेक्सी अपार्टमेंट में तीनों भाई एक ही रूम शेयर करते हैं, क्योंकि उस फ्लैट में तीन ही रूम है, जिसमें एक उनके मां-पापा का है और दूसरा अलवीरा का है और तीसरे रूम को वे तीनों भाई शेयर करते हैं. इस पर सोहेल कहते हैं कि दरअसल, सलमान के लिए छोटा घर ही सही है क्योंकि वह किसी को भी सीटी बजाकर आसानी से बुला लेते हैं, जो बड़े घर में संभव नहीं होगा.
वहीं, सलमान ने एक कहानी सुनाते हुए कहते हैं, 'एक बार मैं अपने एक दोस्त के साथ फ्लाइट में सफर कर रहा था, तभी उसने अपना एक नेविगेट फोन निकाला और मुझे दिखाने लगा कि देखो मैं इसी से अपने घर का पर्दा ओपन कर लेता हूं और इसी से मैं अपना बेडरूम भी अनलॉक कर लेता हूं'
करण तीनों भाइयों से एक सवाल करते हैं, 'आपलोग एक ही बेडरूम में बड़े हुए हैं, तो क्या कोई ऐसी चीज है जो आपको एक दूसरे से ज्यादा नजदीज लाती है. इस पर सोहेल कहते हैं, 'मैं ऐसा मानता हूं कि आप एक दूसरे के बिना नहीं रह सकते.' वहीं, सलमान कहते हैं कि हम तब एक दूसरे का अंडरवियर चेंज करते थे... इस पर अरबाज तुरंत कहते हैं कि नहीं वो ऐसा नहीं करते थे. वह इस पर सोहेल की ओर इशारा कर देते हैं.
फिर करण सोहेल से पूंछते हैं कि क्या आप सच में सलमान का अंडरवियर पहनते हैं, तो सोहेल हंसते हुए कहते हैं, हां तो इसमें हर्ज ही क्या है, फिर हम धो भी देते थे. इस पर सलमान कहते हैं कि अरबाज को उनका और सोहेल का अंडरवियर फिट नहीं बैठता था, इसलिए वह नहीं पहनते थे.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
करण जौहर, कॉफी विद करण 5, 100वां ऐपिसोड, सलमान खान, सोहेल खान, अरबाज खान, Karan Johar, Coffee With Karan 5, 100th Episode, Salman Khan, Sohail Khan, Arbaaz Khan