विज्ञापन
This Article is From Dec 02, 2016

कॉफी विद करण 5: पत्‍नी मीरा के साथ शो में नजर आएंगे शाहिद

कॉफी विद करण 5: पत्‍नी मीरा के साथ शो में नजर आएंगे शाहिद
नई दिल्‍ली: कुछ दिन पहले ही करण जौहर के चर्चित शो 'कॉफी विद करण' पर आए खिलाड़ी कुमार और अपने सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए प्रसिद्ध उनकी पत्‍नी ट्विंकल खन्‍ना की जोड़ी ने अपने दिल की कई बातें रखी और अब इस शो पर जल्‍द ही एक और शादीशुदा जोड़ा आने जा रहा है. हम बात कर रहे हैं शाहिद और उनकी पत्‍नी मीरा की जो जल्‍द ही करण के शो के महमान बन कर आने वाले हैं.

'कॉफी विद करण' के हर सीजन में शाहिद कपूर करण के महमान बन कर आते रहे हैं, लेकिन 5वें सीजन में पहली बार मीरा टीवी के किसी शो में दिखाई देंगी. इसी साल अगस्‍त में माता-पिता बने इस जोड़े में मीरा यूं तो कई मौकों पर लोगों के सामने आई हैं लेकिन मीडिया से उन्‍होंने कभी बात नहीं की है.
 

शुक्रवार को सुबह शाहिद कपूर ने अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट से एक सेल्‍फी पोस्‍ट की जिसमें मीरा और शाहिद करण के सेट पर दिखाई दे रहे हैं. इस पोस्‍ट पर शाहिद ने कैप्‍शन दिया 'ऑन द काउच विद माई लव'.

कुछ समय पहले ही शाहिद ने मीडिया से कहा था कि मीरा को इस बात से सबसे ज्‍यादा तकलीफ होती है कि अब लोग उसे पहचान जाते हैं. बता दें कि इससे पहले के सीजन्‍स में शाहिद ईशा देओल, करीना और करिश्‍मा कपूर, प्रियंका चोपड़ा और सोनाक्षी सिन्‍हा के साथ 'कॉफी विद करण' के चार सीजन्‍स में नजर आ चुके हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Koffee With Karan 5, Shahid Kapoor, Meera Rajput, Karan Johan, शाहिद कपूर, कॉफी विद करण सीजन 5
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com