
किश्वर मर्चेंट ने गोवा में दोस्तों के साथ मनाई बैचलरेट.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
सुयश राय से 16 दिसंबर को शादी करेंगी किश्वर मर्चेंट.
दोनों पिछले छह सालों से एक दूसरे को डेट कर रहे हैं.
'बिग बॉस' के नौंवे सीजन में नजर आ चुकी है यह जोड़ी.
टीम ब्राइड, जैसा कि उन्होंने अपनी दोस्तों को नाम दिया है, गोवा के बीच पर पार्टी कर रही है और किश्वर की लाइफ के हर पल को जमकर एंजॉय कर रही हैं. उनकी बेस्ट फ्रेंड आशा नेगी खासतौर पर उनके साथ गोवा में हैं. किश्वर और आशा ने बैचलरेट पार्टी की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की हैं.
किश्वर और सुयश करीब छह सालों से साथ हैं, दोनों को बिग बॉस के सीजन 9 में साथ देखा गया था. दोनों की मुलाकात टीवी सीरियल 'प्यार की ये एक कहानी' के सेट पर हुई थी.
किश्वर और सुयश ने शुरू से ही अपने रिश्ते की बात खुलकर स्वीकार की है. पिछले महीने सुयश ने किश्वर और अपनी शादी की तारीख अनाउंस की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
किश्वर मर्चेंट, सुयश राय, सुकिश, बिग बॉस, आशा नेगी, Kishwar Merchant, Suyyash Rai, Suyyash Kishwer, Bigg Boss, Asha Negi, Kishwer Merchant, Kishwer Merchant Bachelorette