विज्ञापन
This Article is From Sep 07, 2012

अब मां बनना चाहती हैं किम कार्डेशियन...

अब मां बनना चाहती हैं किम कार्डेशियन...
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रिएलिटी टीवी कलाकार किम कार्डेशियन का कहना है कि वह क्रिस हम्फ्रीज़ से तलाक के बाद मां बनना चाहती हैं, और महसूस करती हैं कि उन्हें केनी वेस्ट के रूप में उम्दा साथी मिल गया है।
लॉस एंजिलिस: रिएलिटी टीवी कलाकार किम कार्डेशियन का कहना है कि वह क्रिस हम्फ्रीज़ से अपने विवाह का कानूनी अंत हो जाने के बाद मां बनना चाहती हैं, और यह महसूस करती हैं कि उन्हें गायक केनी वेस्ट के रूप में एक उम्दा साथी मिल गया है।

वेबसाइट मिरर.को.यूके के मुताबिक किम कार्डेशियन छह महीने से केनी वेस्ट के साथ ही समय बिता रही हैं और उन्हें विश्वास है कि यह उनका एक स्थायी रिश्ता होगा।

उल्लेखनीय है कि किम कार्डेशियन व केनी वेस्ट बीते एक दशक से मित्र हैं, लेकिन क्रिस हम्फ्रीज़ के साथ उनका 72 दिन का विवाह असफल रहने के बाद ही दोनों के बीच नज़दीकियां बढ़ीं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kim Kardashian, Kim Kardashian Wants To Become A Mother, किम कार्डेशियन, मां बनना चाहती हैं किम कार्डेशियन, क्रिस हम्फ्रीज़, Kris Humphries, Kanye West, केनी वेस्ट