फिल्मकार साजिद नाडियाडवाला की फिल्म 'किक' ने प्रदर्शन के पहले सप्ताह में 178.28 करोड़ रुपये की कमाई की। फिल्म में सलमान खान ने मुख्य भूमिका निभाई है।
ईद पर प्रदर्शित हुई इस बहुप्रतीक्षित फिल्म ने प्रदर्शन के तीन दिनों के अंदर 80 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की और ईद से पहले ही 100 करोड़ रुपये कमा लिए। ऐसी खबरें है कि 'किक' ने पाकिस्तान के सिनेमाघरों में भी धूम मचा दी है और वहां लगभग दो करोड़ रुपये कमाए हैं।
फिल्म में रणदीप हुड्डा, नवाजुद्दीन सिदिक्की, मिथुन चक्रवर्ती और जैकलिन फर्नाडीज ने भी काम किया है। एक्शन रोमांच से भरपूर फिल्म बीती 25 जुलाई को भारत के 5,000 से ज्यादा सिनेमाघरों और फ्रांस, जर्मनी, मोरक्को और मालदीव जैसे 42 राष्ट्रों में प्रदर्शित हुई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं