विज्ञापन
This Article is From Mar 20, 2015

शाहरुख को लगता है, बेटा बनेगा लाइब्रेरियन

शाहरुख को लगता है, बेटा बनेगा लाइब्रेरियन
मुंबई:

बॉलीवुड के 'बादशाह' शाहरुख खान को लगता है कि उनके और उनकी फिल्मकार दोस्त फराह खान के बेटे क्रमश: अबराम और सिजार बड़े होकर लाइब्रेरियन बनेंगे। शाहरुख ने ट्विटर पर अबराम की एक तस्वीर पोस्ट की है, जिसमें वह हाथ में एक किताब थामे हुए हैं। उन्होंने तस्वीर के कैप्शन में लिखा, "पढ़ाई-लिखाई में ही सुबूत छिपा है।"

इसके जवाब में फराह ने अपने लाडले की एक फोटो पोस्ट की और कैप्शन में लिखा, "और यहां मेरा लाल है। दोस्त के रूप में हमेशा उसके साथ एक किताब होती है। कागज की महक और पेज उलटने के उस अहसास को कोई मात नहीं दे सकता।"

तस्वीर में सिजार को हाथ में किताब लिए मुस्कुराता देखकर शाहरुख ने ट्वीट में लिखा, "फराह खान मुझे लगता है कि हमारे बच्चे लाइब्रेरियन बन जाएंगे, जो अच्छी बात है, लेकिन हम जब कभी बोलने के लिए मुंह खोलने वे इशारा करके हमें चुप करा दिया करेंगे।" इसके जवाब में फराह ने लिखा, "मनोवांछित नौकरी।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
शाहरुख खान, बॉलीवुड, लाइब्रेरियन, शाहरुख खान का बेटा, अबराम, फराह खान, Farah Khan, Shahrukh Khan, Abram