विज्ञापन
This Article is From Dec 27, 2012

मर्दों के बीच सबसे लोकप्रिय हैं केली ब्रुक

मर्दों के बीच सबसे लोकप्रिय हैं केली ब्रुक
लंदन: 'प्लेब्वॉय' की पूर्व मॉडल केली ब्रुक को पसंद करने वालों की दीवानगी का यह आलम है कि हाल के एक सर्वेक्षण में शामिल हुए ज्यादातर पुरुष उनके साथ समय बिताने के लिए क्रिसमस उपहार, शराब और यहां तक कि शानदार भोजन तक न्योछावर करने को तैयार हैं।

'सन ऑनलाइन' की खबर के मुताबिक, सर्वे में 33-वर्षीय केली के बाद चेरिल कोल और हेलेन फलैन्गन दूसरे और तीसरे नंबर पर लोगों की पसंदीदा रहीं। इस सर्वेक्षण में 2,500 लोग शामिल हुए।

वेबसाइट ने बताया कि यदि सवाल यह हो कि लोग अपने परिवार के साथ छुट्टी बिताना चाहते हैं या फिर किसी सेलिब्रिटी के साथ, तो लोग हमेशा सेलिब्रिटी के साथ को पसंद करते हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केली ब्रुक, प्लेब्वॉय मॉडल, Kelly Brook, Playboy Model
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com