विज्ञापन
This Article is From May 14, 2015

कान समारोह में काले रंग के लिबास में नजर आईं कैटरीना कैफ

कान: कैटरीना कैफ़ अब उन हिरोइनों की लिस्ट में शामिल हो गई हैं जो 'कान फ़िल्म समारोह' में रेड कारपेट की शान बनती हैं।

ऐश्वर्या राय बच्चन और सोनम कपूर की तरह कैटरीना भी इस बार एक ब्यूटी ब्रांड का प्रतिनिधित्व 'कान महोत्सव' में कर रही हैं। बुधवार को फ़िल्म फ़ेस्टिवल की ओपनिंग सेरेमनी के मौके पर कैटरीना कैफ़ काले गाऊन में रेड कारपेट पर नज़र आईं।

कान पुहंची कैटरीना मीडिया से भी मुखातिब हुईं। उन्होंने कहा कि फ़ेस्टिवल में आने में उन्हें वक्त लगा क्योंकि वो सही वक्त का इंतज़ार कर रही थीं।

इसके अलावा कैटरीना ने फ़िल्मों में महिलाओं की मज़बूत छवि और महिला फ़िल्मकारों के काम की सराहना की। साथ ही नेपाल में आए भूकंप के शिकार हुए लोगों की मदद की जानकारी देते हुए कहा कि फ़िल्म जगत ऐसे दुखद मौके पर हमेशा मदद करने के लिए तैयार रहता है।

ख़बर है कि सोनम और ऐश्वर्या 16 और 17 मई को यहां नज़र आएंगी। वहीं, इनके साथ जल्द ही मल्लिका शेरावत भी फ़ेस्टिवल में दिखेंगी। 'कान फ़िल्म फ़ेस्टिवल' 13 से 24 मई तक आयोजित होगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कैटरीना कैफ, कान समारोह, कान में कैटरीना, Katrina Kaif, Cannes, Katrina In Cannes
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com