
कैटरीना कैफ भी इंस्टाग्राम पर आ गई हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
इंस्टाग्राम पर आईं कैटरीना कैफ, टॉवेल में तस्वीर पोस्ट कर सबको चौंकाया
दो दिनों में कैटरीना कैफ के 11 लाख से ज्यादा फॉलोअर
सलमान खान और रणबीर कपूर ने इंस्टाग्राम पर किया कैटरीना का स्वागत
कैटरीना के टॉवेल वाली तस्वीर फैशन फोटोग्राफर मारियो टेस्टिनो ने खींची है. वह अपने टॉवल सीरीज के लिए जाने जाते हैं. इसमें दुनिया की मशहूर मॉडल्स कार्ली क्लॉस, केंडल जेन्नर, सेलेना गोमेज, जीजी हदीद, मिरांडा खेर और केट मॉस तक शामिल हो चुकी हैं. कैट इस सीरीज में शामिल होने वाली 135वीं लड़की हैं. एक अन्य तस्वीर में कैटरीना सो रही हैं. इसमें वो बहुत प्यारी लग रही हैं.
आमतौर पर एक्ट्रेस बिना मेकअप के फोटोज शेयर नहीं करतीं, लेकिन कैटरीना ने उन सबसे उलट एकदम सिंपल सा अपना एक फोटो शेयर किया है.
अभिनेता रणवीर सिंह ने कैटरीना कैफ का इंस्टाग्राम पर स्वागत करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है. इसमें रणवीर दीपिका को कह रहे हैं कि इंडिया में टाइम से आने वालों की कोई वैल्यू नहीं होती और देर से आने वालों को स्टार समझा जाता है. कैप्शन में रणवीर ने लिखा- देर आए दुरुस्त आए. इंस्टाग्राम की इस बेतरतीब दुनिया में आपका स्वागत है कैटरीना कैफ.
सलमान खान ने भी कैटरीना कैफ का इंस्टाग्राम पर डेब्यू उनकी एक तस्वीर के साथ किया और लिखा कि Tigress is back..
मालूम हो कि कैटरीना के फॉलोअर्स की संख्या एक ही दिन में 10 लाख पार कर गई. उनके फैंस और दोस्त इस डेब्यू से काफी खुश नजर आ रहे हैं. सलमान खान ने लिखा, 'इंस्टा पर इस शेरनी का स्वागत करें.' वहीं आलिया ने लिखा की आखिर सभी ने मिलकर कैट को इंस्टाग्राम पर आने के लिए राजी कर ही लिया.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं