
न्यूयॉर्क में आईफा अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्फ्रेंस में सलमान खान और कैटरीना कैफ.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कैटरीना ने कहा सलमान से मिलना यादगार लम्हा
जल्द ही सलमान के साथ 'टाइगर जिंदा है' में नजर आएंगी कैटरीना
आईफा अवॉर्ड्स में हिस्सा लेने पहुंची न्यूयॉर्क

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार कैटरीना के इस जवाब पर चुटकी लेते हुए सलमान खान ने कहा, 'ऐसी कुछ भी शरारत मैंने नहीं की और ऐसा कुछ भी याद रखने लायक नहीं है जो मैंने किया है.' याद दिला दें कि कैटरीना कैफ की पहली हिट फिल्म 'मैंने प्यार क्यूं किया' सलमान खान के साथ ही थी. वहीं मीडिया ने जब सलमान खान से पूछना चाहा कि वह कैटरीना के बर्थडे पर क्या प्लान कर रहे हैं तो कैटरीना ने कहा, 'यह कोई नेशनल इवेंट नहीं है' लेकिन सलमान ने बीच में चुटकी लेते हुए कहा, 'इंडिया में तो छुट्टी है, अब अमेरिका में भी हो जाएगी.'
कैटरीना और सलमान खान लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर चुके हैं और उसके बाद दोनों ही जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. सलमान खान के बाद कैटरीना का रिश्ता रणबीर कपूर के साथ रह चुका है. हालांकि कुछ समय पहले रणबीर और कैटरीना भी अलग हो चुके हैं. आज (14 जुलाई) रणबीर और कैटरीना की फिल्म 'जग्गा जासूस' रिलीज हुई है. जबकि जल्द ही कैटरीना सलमान खान के साथ फिल्म 'टाइगर जिंदा है' में नजर आने वाली हैं.
(इनपुट भाषा और पीटीआई से भी)
...जहां बजरंगबली के बाद होती है सलमान की पूजा, देखें वीडियो ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं