विज्ञापन
This Article is From Jul 14, 2017

कैटरीना कैफ के लिए सबसे यादगार लम्‍हा, 'जब वो सलमान खान से मिली थीं...'

कैटरीना ने कहा, 'जब मैं 18 साल की थी, तब सलमान से मिली थी और यही मेरा सबसे यादगार लम्‍हा है.'

कैटरीना कैफ के लिए सबसे यादगार लम्‍हा, 'जब वो सलमान खान से मिली थीं...'
न्‍यूयॉर्क में आईफा अवॉर्ड्स की प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में सलमान खान और कैटरीना कैफ.
नई दिल्‍ली: कैटरीना कैफ ने बॉलीवुड में साल 2003 में आई फिल्‍म 'बूम' से अपने करियर की शुरुआत की, लेकिन कैटरीना के करियर को शुरुआती स्‍टार्ट देने में सबसे ज्‍यादा हाथ सलमान खान का रहा है. सलमान खान के साथ कई जगह नजर आ चुकी कैटरीना का नाम अब भले ही बॉलीवुड की सबसे बड़ी एक्‍ट्रेस में शुमार हो चुका हो, लेकिन कैटरीना की लाइफ में अब भी सलमान खान काफी जरूरी जगह रखते हैं. यह कहना है खुद कैटरीना कैफ का. कैटरीना इस समय न्‍यूयॉर्क में आईफा अवॉर्ड्स का हिस्‍सा बनने के लिए पहुंची हुई हैं और इस समय सलमान खान भी यहां हैं. गुरुवार को न्‍यूयॉर्क में चल रही प्रेस कॉन्‍फ्रेंस में कैटरीना ने अपने और सलमान खान के बीच के इस पुराने कनेक्‍शन के बारे में बात की. जब कैटरीना कैफ से पूछा गया कि 18 साल की उम्र में आपकी सबसे खूबसूरत याद कौनसी है? इस पर कैटरीना ने कहा, 'जब मैं 18 साल की थी, तब सलमान से मिली थी और यही मेरा सबसे यादगार लम्‍हा है.'
 
salman katrina

पीटीआई की रिपोर्ट के अनुसार कैटरीना के इस जवाब पर चुटकी लेते हुए सलमान खान ने कहा, 'ऐसी कुछ भी शरारत मैंने नहीं की और ऐसा कुछ भी याद रखने लायक नहीं है जो मैंने किया है.' याद दिला दें कि कैटरीना कैफ की पहली हिट फिल्‍म 'मैंने प्‍यार क्‍यूं किया' सलमान खान के साथ ही थी. वहीं मीडिया ने जब सलमान खान से पूछना चाहा कि वह कैटरीना के बर्थडे पर क्‍या प्‍लान कर रहे हैं तो कैटरीना ने कहा, 'यह कोई नेशनल इवेंट नहीं है' लेकिन सलमान ने बीच में चुटकी लेते हुए कहा, 'इंडिया में तो छुट्टी है, अब अमेरिका में भी हो जाएगी.'

कैटरीना और सलमान खान लंबे समय तक एक दूसरे को डेट कर चुके हैं और उसके बाद दोनों ही जिंदगी में आगे बढ़ गए हैं. सलमान खान के बाद कैटरीना का रिश्‍ता रणबीर कपूर के साथ रह चुका है. हालांकि कुछ समय पहले रणबीर और कैटरीना भी अलग हो चुके हैं. आज (14 जुलाई) रणबीर और कैटरीना की फिल्‍म 'जग्‍गा जासूस' रिलीज हुई है. जबकि जल्‍द ही कैटरीना सलमान खान के साथ फिल्‍म 'टाइगर जिंदा है' में नजर आने वाली हैं.

(इनपुट भाषा और पीटीआई से भी)

...जहां बजरंगबली के बाद होती है सलमान की पूजा, देखें वीडियो ...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com