विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2012

पूर्व मित्र से शादी करेंगी केटी!

पूर्व मित्र से शादी करेंगी केटी!
केटी प्राइस के पूर्व मित्र लियोनार्दो पेन ने क्रिसमस पर उनके सामने विवाह का प्रस्ताव रखा। अर्जेंटीना के 25 वर्षीय मॉडल लियोनार्दो ने केटी के साथ आठ महीने का वक्त गुजारा था।
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
लंदन:

पूर्व मॉडल केटी प्राइस के पूर्व मित्र लियोनार्दो पेन ने क्रिसमस के अवसर पर उनके सामने विवाह का प्रस्ताव रखा। अर्जेंटीना के 25 वर्षीय मॉडल लियोनार्दो व 33 वर्षीय केटी ने आठ महीने का समय साथ गुजारा था। इसके बाद अक्टूबर में उनमें अलगाव हो गया था।

बताया गया है कि लियोनार्दो एक अंगूठी लेकर केटी के सामने विवाह का प्रस्ताव रखने पहुंचे थे। केटी ने अपने एक मित्र को बताया, "क्रिसमस के दिन लियोनार्दो मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे विवाह के लिए पूछा। मेरे लिए यह अचम्भित करने वाली स्थिति थी। मैं समझ नहीं पा रही थी कि क्या करूं।"
 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केटी प्राइस, Katie Price
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com