
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
केटी प्राइस के पूर्व मित्र लियोनार्दो पेन ने क्रिसमस पर उनके सामने विवाह का प्रस्ताव रखा। अर्जेंटीना के 25 वर्षीय मॉडल लियोनार्दो ने केटी के साथ आठ महीने का वक्त गुजारा था।
पूर्व मॉडल केटी प्राइस के पूर्व मित्र लियोनार्दो पेन ने क्रिसमस के अवसर पर उनके सामने विवाह का प्रस्ताव रखा। अर्जेंटीना के 25 वर्षीय मॉडल लियोनार्दो व 33 वर्षीय केटी ने आठ महीने का समय साथ गुजारा था। इसके बाद अक्टूबर में उनमें अलगाव हो गया था।
बताया गया है कि लियोनार्दो एक अंगूठी लेकर केटी के सामने विवाह का प्रस्ताव रखने पहुंचे थे। केटी ने अपने एक मित्र को बताया, "क्रिसमस के दिन लियोनार्दो मेरे पास आए और उन्होंने मुझसे विवाह के लिए पूछा। मेरे लिए यह अचम्भित करने वाली स्थिति थी। मैं समझ नहीं पा रही थी कि क्या करूं।"
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
केटी प्राइस, Katie Price