सिंगर केटी प्राइस (Katie Price) के पूर्व बॉयफ्रेंड चार्ल्स ड्ररी अपनी पूर्व प्रेमिका प्राइस से मिली धमकी के बाद डरे हुए हैं. द सन डॉट को डॉट यूके की रिपोर्ट के अनुसार, चार्ल्स ने बताया कि गुरुवार की रात को पुलिस ने उनसे तीन घंटे पूछताछ की और दावा किया कि जब उन्होंने केटी को फोन कर उनके घर से अपने कपड़े वापस लेने के लिए पूछा तो केटी ने उन्हें धमकी दी.
सपना चौधरी ने 'घूंघट 3' सॉन्ग पर यूं मचाया धमाल, बार-बार देखा जा रहा डांस Video
चार्ल्स के दोस्त ने बताया, "केटी प्राइस (Katie Price) से पूछा कि क्या वह अपने कपड़े वापस ला सकता है? इसके बाद उसने बताया कि प्राइस ने उन्हें धमकी दी कि अगर वह घर के आसपास भी नजर आए तो उन्हें मार दिया जाएगा. उसने कहा कि वह केटी के इतने आक्रोशित होने से अपनी सुरक्षा को लेकर परेशान हैं."
कृष्ण अभिषेक का मजाक सह नहीं पाईं भारती सिंह, स्टेज पर ही फूट-फूटकर लगीं रोने...देखें Video
चार्ल्स के दोस्त ने आगे बताया कि चार्ल्स ने इस मामले में पुलिस की सहायता लेने का फैसला किया क्योंकि वह कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं.
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं