विज्ञापन
This Article is From Sep 02, 2012

केटी प्राइस पर प्रतिबंध

केटी प्राइस पर प्रतिबंध
लंदन: पूर्व मॉडल केटी प्राइस को वाहन चलाने से प्रतिबंधित कर दिया गया  है। उन पर यह प्रतिबंध एक साल तक लागू रहेगा।

प्राइस को तेज गति से अपनी रेंज रोवर गाड़ी चलाने के चलते चेतावनियां भेजी गई थीं। उनका दावा है कि वह अपनी चिट्ठियां नहीं देखतीं, इसलिये उन्होंने नजरअंदाज कर दिया।

'डेली मेल' के अनुसार प्राइस का कहना है कि उनकी चिट्ठियों को उनकी मां ही देखती हैं, इसलिये वह स्वयं इन्हें नहीं देख पाईं। पिछले साल सितंबर में तेज गति से गाड़ी चलाने के लिए प्राइस के होरशैम के पते पर यह नोटिस भेजे गए थे।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केटी प्राइस, Katie Price, Model Katie Price, Katie Price Rash Driving, मॉडल केटी प्राइस, केटी प्राइस पर प्रतिबंध