विज्ञापन
This Article is From Dec 28, 2011

'अंडरवर्ल्ड' में वापसी नहीं चाहती थीं केट

'अंडरवर्ल्ड' में वापसी नहीं चाहती थीं केट

अभिनेत्री केट बेकिन्सेल फिल्म 'अंडरवर्ल्ड : अवेकनिंग' में भूमिका निभाने को हैं, लेकिन उनका कहना है कि वह फिल्म शृंखला में वापसी के लिए अनिच्छुक थीं।

एक वेबसाइट ने केट के हवाले से लिखा, "मेरी यह किरदार फिर करने की कोई योजना नहीं थी। मैं समझती हूं कि कलाकार के लिए एक किरदार को एक से ज्यादा बार करना बहुत अजीब होता है, लेकिन इस किरदार की एक पुत्री है, जिसके कारण मेरी इसमें रुचि जग गई, क्योंकि मुझमें मातृत्व वाले अधिक गुण नहीं हैं।"

उन्होंने कहा कि वह अपने किरदार से 'गर्व और उलझन' दोनों महसूस कर रही हैं, "मैं गर्व भी कर रही हूं और खासी उलझन में भी हूं। जब मैंने अभिनय की शुरुआत की, तब मैं पूरी तरह आक्रामक और नारीवादी थी।" उन्होंने कहा, "मैं फिल्म में ऐसी लड़की नहीं बनना चाहती थी, जो हमेशा रोती रहे।"

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
केट बेकिन्सेल, अंडरवर्ल्ड : अवेकनिंग, Underworld: Awakening, Kate Beckinsale