विज्ञापन
This Article is From Jun 28, 2012

घूंसा मारने से डर रही थीं जेसिका...

घूंसा मारने से डर रही थीं जेसिका...
लॉस एंजिलिस: हॉलीवुड अभिनेत्री जेसिका बिएल का कहना है कि फिल्म 'टोटल रीकॉल' में वह अपनी सह-अभिनेत्री केट बेकिन्सेल को मुक्का नहीं मारना चाहती थीं।

वेबसाइट कॉन्टेक्टम्यूज़िक.कॉम के मुताबिक जेसिका वर्ष 1990 की इस विज्ञान-फंतासी फिल्म के नए संस्करण के निर्देशक और केट के पति लेन वाइज़मैन की मौजूदगी में ऐसा करने से डर रही थीं।

'एम्पायर' पत्रिका के मुताबिक जेसिका ने कहा, "मैं उन्हें मारने को लेकर काफी डरी हुई थी, और मैं सोच रही थी, मुझे इस औरत के चेहरे पर मत मारने दो। उसका पति देख रहा है, लेकिन आखिरकार मैंने उसे मार दिया।"

उधर, बेकिन्सेल का कहना था कि दोनों ही अभिनेत्रियां इस लड़ाई के बाद एक-दूसरे से माफी मांग रही थीं। इस फिल्म में जेसिका महिला नेता मेलिना का किरदार निभा रही हैं, वहीं बेकिन्सेल एविल लोरी की भूमिका में नजर आएंगी।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Kate Beckinsale, Jessica Biel, जेसिका बिएल, टोटल रीकॉल, केट बेकिन्सेल, Total Recall