विज्ञापन
This Article is From Aug 28, 2013

'सत्याग्रह' के बाद मेरे मन में पत्रकारों के लिए इज्जत बढ़ गई है : करीना

'सत्याग्रह' के बाद मेरे मन में पत्रकारों के लिए इज्जत बढ़ गई है : करीना
फाइल फोटो
मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर फिल्मी पर्दे पर चुंबन दृश्य दे चुकी हैं और कई फिल्मों में एक समर्पित प्रेमिका की भूमिका भी निभा चुकी हैं, लेकिन वह कहती हैं कि निर्देशक प्रकाश झा की फिल्म 'सत्याग्रह' में उनकी प्रेम कहानी कुछ अलग है। फिल्म में वह अभिनेता अजय देवगन की नायिका बनी हैं।

झा की सामाजिक-राजनीतिक फिल्म इस शुक्रवार को प्रदर्शित हो रही है। करीना ने फिल्म में एक पत्रकार की भूमिका निभाई है। उन्होंने कहा कि एक सीधे सादे पेशेवर पत्रकार की भूमिका निभाने का अनुभव उनके लिए बिल्कुल नया था।

करीना ने मंगलवार को कहा, जब मुझे फिल्म में पत्रकार की भूमिका का प्रस्ताव मिला, मैं बहुत उत्साहित थी क्योंकि अब तक मैंने ज्यादातर रोमांटिक और नाचने-गाने वाले किरदार ही निभाए हैं। उन्होंने मजाकिया लहजे में कहा, लेकिन इस फिल्म में भी एक रोमांटिक गाना और रोमांटिक दृश्य हैं।

फिल्म का रोमांटिक गीत 'रस के भरे तोरे नैना' अजय देवगन और करीना पर फिल्माया गया है और दोनों की जोड़ी काफी प्रभावी लग रही है।

करीना मंगलवार को फिल्म 'सत्यागह' की टीम के साथ पुस्तक 'सत्याग्रह : द स्टोरी बिहाइंड द रेवोल्यूशन' के लांच के लिए नई दिल्ली में मौजूद थीं। उन्होंने कहा कि 'सत्याग्रह' में काम करने के बाद उनकी नजर में पत्रकारों की इज्जत बढ़ गई है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर, सत्याग्रह, पत्रकारों पर करीना, Kareena Kapoor