विज्ञापन
This Article is From Sep 20, 2016

अपनी नई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में गर्भवती का किरदार नहीं निभाएंगी करीना कपूर

अपनी नई फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में गर्भवती का किरदार नहीं निभाएंगी करीना कपूर
फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' के लिए उत्साहित हैं करीना कपूर खान.
  • अगले महीने 'वीरे दी वेडिंग' की शूटिंग शुरू करेंगी करीना कपूर खान.
  • करीना ने बताया कि फिल्म चार लड़कियों की दोस्ती की कहानी है.
  • फिल्म में गर्भवती महिला का किरदार नहीं निभाएंगी करीना.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई: अभिनेत्री करीना कपूर खान ने उन खबरों को खारिज किया है जिनमें कहा गया है कि वह अपनी आने वाली फिल्म ‘वीरे दी वेडिंग’ में एक गर्भवती महिला का किरदार निभाएंगी.करीना ने बताया, ‘‘नहीं (गर्भवती महिला का किरदार नहीं निभा रही). मेरा सिक्स पैक एब्स नहीं लेकिन थ्री पैक एब्स है.’’

35 वर्षीय अभिनेत्री को ‘वीरे दी वेडिंग’ का विचार पसंद आया और वह खुद को इस फिल्म में काम करने से नहीं रोक सकीं. इसमें सोनम कपूर, स्वरा भास्कर और शिखा तलसानिया भी नजर आने वाली हैं.’’

‘की एंड का’ की अभिनेत्री ने बताया, ‘‘इसमें महिलाओं की नहीं, बल्कि चार लड़कियों की कहानी है. ये चार बहनें नहीं हैं. यह चार सहेलियों की कहानी है. फिल्म में मेरी और मेरी सहेलियों की शादी की कहानी है.’’ उन्होंने बताया, ‘‘यह एक वास्तविक कहानी है. इसमें दोस्तों के बीच भावनात्मक लगाव को ताज़गी और नएपन के साथ दिखाया गया है. मैं नौ महीनों से ‘वीरे दी वेडिंग’ के बारे में बात कर रही हूं क्योंकि वास्तव में मुझे यह पसंद आया था और इसे शुरू करने को लेकर मैं काफी उत्साहित हूं.’’

इस फिल्म का निर्देशन शशांक घोष कर रहे हैं. करीना अगले महीने फिल्म की शूटिंग शुरू करेंगी.

(हेडलाइन के अलावा, इस खबर को एनडीटीवी टीम ने संपादित नहीं किया है, यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
करीना कपूर खान, करीना गर्भावस्था, वीरे दी वेडिंग, Kareena Kapoor Khan, Kareena Pregnancy, Veere Di Wedding
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com