
फिल्मकार करण जौहर 1989 की हिट फिल्म 'राम लखन' के रीमेक के निर्माण में सहायक निर्माता होंगे। इस फिल्म को 'सिंघम रिटर्न्स' के निर्देशक रोहित शेट्टी बनाएंगे।
सुभाष घई और करण जौहर मिलकर इस फिल्म का निर्माण करेंगे। इस फिल्म के 2016 में रिलीज होने की उम्मीद है। इस फिल्म का वास्तव में निर्माण सुभाष घई ने किया था।
जौहर ने एक पोस्टर जारी करते हुए ट्वीट किया, "रोहित शेट्टी, धर्मा प्रोडक्शंस और मुक्ता आर्ट्स इस ब्लॉकबस्टर फिल्म के पुनर्निर्माण के लिए साथ आ रहे हैं।"
इस फिल्म में जैकी श्रॉफ और अनिल कपूर के किरदारों में कौन नजर आएगा, इस बारे में फिलहाल कोई खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन चर्चा है कि करण जौहर 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' फेम सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन को फिर से साथ ला सकते हैं। यह पहली बार होगा जब करण जौहर और रोहित शेट्टी एक साथ काम करेंगे।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं