विज्ञापन
This Article is From Dec 09, 2015

करण जौहर ने ट्वीट किया शूटिंग से थके-हारे रणबीर और अनुष्‍का का फोटो

करण जौहर ने ट्वीट किया शूटिंग से थके-हारे रणबीर और अनुष्‍का का फोटो
करण जौहर ने रणबीर और अनुष्का की यह फोटो ट्वीट की (ट्विटर से साभार)
मुंबई: फिल्‍म 'तमाशा' का नशा दर्शकों पर तो चढ़ा नहीं और लगता है ये रणबीर कपूर के सर से भी उतर गया है। फिल्‍म के लिए प्रचार की कड़ी मशक्कत और तीन दिन में ही फिल्‍म की सफलता का ढोल पीटने के बाद रणबीर अब अपनी अगली फिल्‍म 'ए दिल है मुश्किल' की ओर बढ़ गए हैं। इसका निर्देशन करण जौहर  कर रहे हैं और इसकी शूटिंग लंदन में चल रही है।

करण ने ट्वीट करके वहां के माहौल का जायजा दिया। उन्होने अपने ट्वीट में कहा, 'फिल्‍म की शूटिंग बिना रुके लगातार चल रही है और इसकी टीम काम करके निढाल हो चुकी है, देखिए उसकी एक झलक'। ये कहते हुए उन्होने रणबीर और अनुष्का की फोटो ट्वीट कर दी।

'बेशरम', रॉय, 'बॉम्बे वेलवेट' और 'तमाशा' की नाकामयाबी के बाद रणबीर को सोने की नहीं, जागने की ज़रूरत है। खासतौर पर स्क्रिप्ट के चयन को लेकर, अभी तक के उनके फिल्मी सफर में उन्‍हें कई बार बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी भी मिली है और आलोचकों की वाहवाही भी। अब रणबीर और उनके फैंस को उसी कामयाबी का इंतजार है।

 

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रणबीर कपूर, ए दिल है मुश्किल, करण जौहर, Ranbir Kapoor, Ae Dil Hai Mushkil
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com