नई दिल्ली:
अपनी फिल्मों में प्रेम कहानियों को दिखाने के लिए और पारिवारिक मनोरंजन के लिए मशहूर फिल्मकार करण जौहर का मानना है कि तकनीक ने वास्तविक जीवन से रोमांस को खत्म कर दिया है और अब लोगों के बीच आपसी संवाद को भी खत्म कर रही है. न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के अनुसार करण ने सरोद वादक उस्ताद अमजद अली खान की किताब 'मास्टर ऑन मास्टर्स' का मंगलवार को विमोचन करने के दौरान कहा, 'मुझे लोगों के बीच कला और कलाकारों के बारे में मुश्किल से ही बातचीत देखने को मिलती है. फोन हमारे शरीर का एक हिस्सा बन गया है.' करण ने कहा, 'मैं लोगों को एक-दूसरे से बात करते नहीं देखता हूं. परिवार के लोग भी एक-दूसरे के साथ बात करते अक्सर नहीं नजर आ रहे हैं. तकनीक ने जिस तरह रोमांस को खत्म कर दिया वैसे ही इसने अब आपसी बाचतीत को भी खत्म कर दिया है.'
इस मौके पर करण ने कहा, 'मैं अपने जीवन में हमेशा से फिल्म निर्माताओं के आसपास रहा हूं. मुझे फिल्म को सेट पर राजकपूर को देखने का आनंद मिला, मैंने यश चोपड़ा को फिल्म निर्देशित करते देखा और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के संगीत सेशन को देखा. मुझे अच्छी तरह से याद है कि वह पीढ़ी संवाद करती थी. आपस में काफी जुड़ाव था और अपने काम और अनुभव के बारे में बहुत सी बातें साझा करती थी.'
फिल्मकार का मानना है कि यह अब और नहीं होना चाहिए खासकर उनकी फिल्म बिरादरी में तो कम से कम ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए. करण फिलहाल फिल्म 'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. करण ने सिनेमाघरों में 'बाहुबली' श्रृंखला के हिंदी संस्करण के प्रदर्शन के अधिकार खरीदे हैं. यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी. करण 'माई नेम इज खान', 'कभी अलविदा न कहना' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' जैसी फिल्में बना चुके हैं. करण जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ड्रेगन' प्रोड्यूज करने वाले हैं.
बता दें कि करण जौहर हाल ही में सरोगेसी के माध्यम से दो बच्चों के पिता बने हैं. करण के जुड़वां बच्चों, यश और रूही, को उनके जन्म के करीब दो महीने बाद बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दोनों बच्चों का जन्म समय से पहले ही हो गया था और जन्म के बाद से ही उन्हें मुंबई के सूर्या अस्पताल के एनआईसीयू में रखा गया था. करण ने अपने बेटे का नाम अपने पिता यश जौहर के नाम पर रखा है, वहीं उनकी मां के नाम के अक्षरों को उलटकर उन्होंने अपनी बेटी का नाम रखा है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
इस मौके पर करण ने कहा, 'मैं अपने जीवन में हमेशा से फिल्म निर्माताओं के आसपास रहा हूं. मुझे फिल्म को सेट पर राजकपूर को देखने का आनंद मिला, मैंने यश चोपड़ा को फिल्म निर्देशित करते देखा और लक्ष्मीकांत-प्यारेलाल के संगीत सेशन को देखा. मुझे अच्छी तरह से याद है कि वह पीढ़ी संवाद करती थी. आपस में काफी जुड़ाव था और अपने काम और अनुभव के बारे में बहुत सी बातें साझा करती थी.'
उस्ताद अमजद अली खान की किताब के विमोचन पर करण जौहर.
फिल्मकार का मानना है कि यह अब और नहीं होना चाहिए खासकर उनकी फिल्म बिरादरी में तो कम से कम ऐसा बिल्कुल नहीं होना चाहिए. करण फिलहाल फिल्म 'बाहुबली-2 : द कन्क्लूजन' की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं. करण ने सिनेमाघरों में 'बाहुबली' श्रृंखला के हिंदी संस्करण के प्रदर्शन के अधिकार खरीदे हैं. यह फिल्म 28 अप्रैल को रिलीज होगी. करण 'माई नेम इज खान', 'कभी अलविदा न कहना' और 'स्टूडेंट ऑफ द ईयर' जैसी फिल्में बना चुके हैं. करण जल्द ही अयान मुखर्जी की फिल्म 'ड्रेगन' प्रोड्यूज करने वाले हैं.
बता दें कि करण जौहर हाल ही में सरोगेसी के माध्यम से दो बच्चों के पिता बने हैं. करण के जुड़वां बच्चों, यश और रूही, को उनके जन्म के करीब दो महीने बाद बुधवार को अस्पताल से छुट्टी मिल गई है. दोनों बच्चों का जन्म समय से पहले ही हो गया था और जन्म के बाद से ही उन्हें मुंबई के सूर्या अस्पताल के एनआईसीयू में रखा गया था. करण ने अपने बेटे का नाम अपने पिता यश जौहर के नाम पर रखा है, वहीं उनकी मां के नाम के अक्षरों को उलटकर उन्होंने अपनी बेटी का नाम रखा है.
(इनपुट आईएएनएस से भी)
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं