नई दिल्ली:
रणबीर कपूर अभिनीत फिल्म 'बर्फी' ने बॉक्स ऑफिस पर करीना कपूर अभिनीत 'हीरोइन' को कमाई के मामले में पीछे छोड़ दिया।
बॉक्स ऑफिस पर कमाई को देखते हुए लगता है कि दर्शकों ने 'बर्फी' में रणबीर के गूंगे बहरे की भूमिका को उनकी चचेरी बहन करीना की चमक दमक वाली फिल्म 'हीरोइन' की तुलना में काफी पसंद किया है।
आंकड़ों के अनुसार 14 सितंबर को प्रदर्शित हुई 30 करोड़ रुपये की लागत वाली फिल्म 'बर्फी' ने घरेलू बाजार में शुद्ध 82.05 करोड़ रुपये की कमाई की। जबकि 21 सितम्बर को प्रदर्शित हुई 'हीरोइन' ने अबतक मात्र 32 करोड़ रुपये की कमाई की। 'हीरोइन' की लागत 20 करोड़ रुपये थी। दोनों फिल्मों का निर्माण एवं वितरण डिज्नी यूटीवी मोशन द्वारा किया गया था।
डिज्नी यूटीवी की अमृता पांडेय ने बताया, बर्फी' विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म दर्शकों के दिल में बस गई है। किसी फिल्म के लिए दूसरे सप्ताहांत एवं सप्ताह के आखिरी दिनों में क्रेज बने रहना हाल के दिनों में अपवाद-सा हो गया है।
ऑस्कर की विदेशी भाषा की श्रेणी में 'बर्फी' भारत की तरफ से आधिकारिक प्रविष्टी के तौर पर शामिल की गई।
बॉक्स ऑफिस पर कमाई को देखते हुए लगता है कि दर्शकों ने 'बर्फी' में रणबीर के गूंगे बहरे की भूमिका को उनकी चचेरी बहन करीना की चमक दमक वाली फिल्म 'हीरोइन' की तुलना में काफी पसंद किया है।
आंकड़ों के अनुसार 14 सितंबर को प्रदर्शित हुई 30 करोड़ रुपये की लागत वाली फिल्म 'बर्फी' ने घरेलू बाजार में शुद्ध 82.05 करोड़ रुपये की कमाई की। जबकि 21 सितम्बर को प्रदर्शित हुई 'हीरोइन' ने अबतक मात्र 32 करोड़ रुपये की कमाई की। 'हीरोइन' की लागत 20 करोड़ रुपये थी। दोनों फिल्मों का निर्माण एवं वितरण डिज्नी यूटीवी मोशन द्वारा किया गया था।
डिज्नी यूटीवी की अमृता पांडेय ने बताया, बर्फी' विदेशों में भी अच्छी कमाई कर रही है। फिल्म दर्शकों के दिल में बस गई है। किसी फिल्म के लिए दूसरे सप्ताहांत एवं सप्ताह के आखिरी दिनों में क्रेज बने रहना हाल के दिनों में अपवाद-सा हो गया है।
ऑस्कर की विदेशी भाषा की श्रेणी में 'बर्फी' भारत की तरफ से आधिकारिक प्रविष्टी के तौर पर शामिल की गई।
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Ranbir Kapoor, Kareena Kapoor, Bollywood News, रणबीर कपूर, करीना कपूर, बॉलीवुड न्यूज, Ranbir Beats Cousin Kareena, रणबीर ने करीना को पछाड़ा