कपिल शर्मा कॉमेडी के साथ ही अपने गाने के लिए भी जाने जाते हैं.
नई दिल्ली:
पंजाब के अमृतसर से निकले और लंबे संघर्ष के बाद नाम कमाने वाले कॉमेडियन कपिल शर्मा अब जल्द ही अपनी खुद की फिल्म लेकर आ रहे हैं. यूं तो कपिल अपने शो 'द कपिल शर्मा शो' पर कई बार अपनी आने वाली फिल्म की चर्चा कर चुके हैं. उन्होंने कई बार ईशारा किया है कि उनकी अगली फिल्म जल्द ही आएगी लेकिन यह फिल्म वह बतौर प्रोड्यूसर ला रहे हैं, इस बात का खुलासा कपिल ने पहली बार किया है. शनिवार को कपिल ने ट्विटर पर एक ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. कपिल शर्मा जल्द ही फिल्म 'फिरंगी' में नजर आएंगे जिसमें वह एक्टर के साथ-साथ प्रोड्यूसर भी होंगे.
कपिल शर्मा इस फिल्म के लिए काफी महनत कर रहे हैं. समय-सयम पर वह अपनी एक्सरसाइज के भी कई फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं. इस फिल्म के लिए वह स्पेशल ट्रेनिंग ले कर अपना वजन घटा रहे हैं. कपिल ने ट्वीट किया, "बतौर निर्माता मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म .. 'फिरंगी'.. जल्द आ रही है..आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है."
बता दें कि कपिल सिर्फ फिल्म ही नहीं अपने दो नए कॉमेडी शो भी लेकर आ रहे हैं. हाल ही में कपिल ने इस बात की जानकारी भी ट्विटर के जरिए दी. कपिल शर्मा ने ट्वीट किया, ' साल की पहली खबर, के9 दो नए कॉमेडी शो लेकर आ रहा है, उम्मीद है आपको पसंद आएंगे. खुश रहिए.'
इस फिल्म में कपिल क्या किरदार निभाएंगे या उनके साथ कौन है, ऐसी किसी बात का खुलासा कपिल ने अभी नहीं किया है. इससे पहले कपिल शर्मा अब्बास-मस्तान की फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं' से बतौर हीरो बॉलीवुड में दस्तक दे चुके हैं.
कपिल 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज -3' जीतकर घर-घर लोकप्रिय हो गए. लेकिन यही वह शो था जिससे उन्हें पहले ऑडिशन से ही निकाल दिया गया था. इसके बाद उन्होंने 'झलक दिखला जा -6' और 'कॉमेडी सर्कस' में काम किया. लोकप्रिय कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' का निर्माण कपिल ने अपने घरेलू बैनर के तले ही किया. इन दिनों वह कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रहे हैं.
कपिल शर्मा इस फिल्म के लिए काफी महनत कर रहे हैं. समय-सयम पर वह अपनी एक्सरसाइज के भी कई फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर चुके हैं. इस फिल्म के लिए वह स्पेशल ट्रेनिंग ले कर अपना वजन घटा रहे हैं. कपिल ने ट्वीट किया, "बतौर निर्माता मेरी पहली बॉलीवुड फिल्म .. 'फिरंगी'.. जल्द आ रही है..आपकी शुभकामनाओं की जरूरत है."
My first Bollywood movie as a producer .."FIRANGI" .. coming soon.. need ur blessings :)
— KAPIL (@KapilSharmaK9) January 21, 2017
बता दें कि कपिल सिर्फ फिल्म ही नहीं अपने दो नए कॉमेडी शो भी लेकर आ रहे हैं. हाल ही में कपिल ने इस बात की जानकारी भी ट्विटर के जरिए दी. कपिल शर्मा ने ट्वीट किया, ' साल की पहली खबर, के9 दो नए कॉमेडी शो लेकर आ रहा है, उम्मीद है आपको पसंद आएंगे. खुश रहिए.'
First news of the year.. k9 is producing two comedy shows ... hope u will like .. stay happy ..
— KAPIL (@KapilSharmaK9) December 31, 2016
इस फिल्म में कपिल क्या किरदार निभाएंगे या उनके साथ कौन है, ऐसी किसी बात का खुलासा कपिल ने अभी नहीं किया है. इससे पहले कपिल शर्मा अब्बास-मस्तान की फिल्म 'किस-किस को प्यार करूं' से बतौर हीरो बॉलीवुड में दस्तक दे चुके हैं.
कपिल 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज -3' जीतकर घर-घर लोकप्रिय हो गए. लेकिन यही वह शो था जिससे उन्हें पहले ऑडिशन से ही निकाल दिया गया था. इसके बाद उन्होंने 'झलक दिखला जा -6' और 'कॉमेडी सर्कस' में काम किया. लोकप्रिय कॉमेडी शो 'कॉमेडी नाइट्स विद कपिल' का निर्माण कपिल ने अपने घरेलू बैनर के तले ही किया. इन दिनों वह कॉमेडी शो 'द कपिल शर्मा शो' में नजर आ रहे हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
Kapil Sharma, Kapil Sharma Films, Kapil Sharma Comedy Show, Firangi, Kapil Sharma Producer, कपिल शर्मा, कपिल शर्मा बने प्रोड्यूसर, द कपिल शर्मा कॉमेडी शो, फिरंगी