
कपिल शर्मा की पुरानी टीम में केवल कीकू शारदा ही उनके साथ बने हुए हैं.
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पिछले महीने कपिल शर्मा और सुनील ग्रोवर के बीच फ्लाइट में हुआ था विवाद
सुनील ग्रोवर, चंदन प्रभाकर और अली असगर ने छोड़ दिया है कपिल का शो
कपिल शर्मा की टीम में शामिल हुए हैं राजू श्रीवास्तव और उपासना सिंह
अभी तक कपिल और बाकी कलाकारों के करीबी दोस्त उनमें सुलह होने की उम्मीद लगाए बैठे थे लेकिन ट्विटर पर अनफॉलो करने के बाद यही माना जा रहा है कि उनके बीच का आखिरी तार भी अब टूट गया है. इस एक महीने में 'द कपिल शर्मा शो' की टीआरपी में काफी गिरावट आई है, यू-ट्यूब पर कपिल एपिसोड को अनलाइक करने वालों की संख्या काफी ज्यादा बढ़ गई है. सुनील को शो में वापस लाने के कपिल के सारे प्रयास विफल हो चुके हैं, कलाकारों की कमी के चलते कपिल को दो बार शूटिंग रद्द करनी पड़ी और सितारे शो में आने से कतराने लगे हैं. इस बीच खबरें आ रही हैं कि सोनी चैनल सुनील के साथ नया कॉमेडी शो लाने की तैयारी कर रहा है.
इस बीच कपिल शर्मा की पिंकी बुआ यानी उपासना सिंह उनकी टीम में वापस शामिल हुई हैं. उन्होंने एक एपिसोड की शूटिंग पूरी कर ली है. उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में सुनील और कपिल के बीच सबकुछ ठीक होने की उम्मीद जताई थी, हालांकि अब ऐसा होना मुश्किल लग रहा है. उपासना के अलावा कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव भी कपिल शर्मा की टीम में शामिल हुए हैं.
दूसरी तरफ डॉक्टर मशहूर गुलाटी और रिंकू भाभी के रूप में अलग से परफॉर्म कर रहे हैं. इस महीने की शुरुआत में सुनील ने दिल्ली में एक लाइव शो किया था जो हाउस फुल रहा था, इसके अलावा उन्होंने सोनी के रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' के ग्रांड फिनाले में भी परफॉर्म किया था. हाल ही में उन्होंने सनी लियोनी के साथ आईपीएल मैच की लाइव कमेंटरी भी की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
सुनील ग्रोवर, कपिल शर्मा, द कपिल शर्मा शो, चंदन प्रभाकर, अली असगर, Sunil Grover, Kapil Sharma, The Kapil Sharma Show, Chandan Prabhakar, Ali Asgar