
23 अप्रैल को 'द कपिल शर्मा शो' के 100 एपिसोड होंगे पूरे.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
कपिल शर्मा ने 100 एपिसोड में किया सभी का शुक्रिया
नवजोत सिंह सिद्धू ने कहा, 'इस गुलदस्ते को बिखरने न दें'
झगड़े के बाद शो छोड़ चुके हैं सुनील, अली, चंदन और सुगंधा
23 अप्रैल को कपिल शर्मा के इस शो के पूरे 100 एपिसोड हो रहे हैं. इस शो के जारी किए गए प्रोमो में कपिल ने कहा, 'हमारे सभी दर्शकों का शुक्रिया, हमारे यहां आने वाले सभी सेलेब्रिटी गेस्ट का शुक्रिया, चाहे वो बॉलीवुड से हों या स्पोर्ट्स इंडस्ट्री से हों. हमारी पूरी टीम का, हमारी बैक स्टेज टीम, ऑन स्टेज टीम, जो लोग आज हमारे साथ हैं या नहीं भी हैं, उन सभी का बहुत-बहुत शुक्रिया.'
इस मौके पर नवजोत सिंह सिद्धू ने भी इन रूठे हुए साथियों को मनाने की एक कोशिश कर ही दी. सिद्धू ने कहा कि यह शो एक गुलदस्ते की तरह है जिसे भगवान ने बनाया है, क्योंकि कोई इंसान इतनी बड़ी टीम को लेकर नहीं चल सकता. सिद्धू ने कहा, 'मेरी यह इल्तजा है कि भगवान के लिए इस गुलदस्ते को बिखरने मत दो. इस गुलदस्ते को इकट्ठा रखो. इसकी खुशबू सारे जहां में फैलेगी.' खास बात यह भी है कि शो में अली अजगर और सुनील ग्रोवर के मशहूर किरदार, डॉ मशहूर गुलाटी की पिछले एक साल के कुछ एपिसोड की झलकियां भी दिखाई गयी हैं.
जहां कपिल ने अपने बिछड़े साथियों का शुक्रिया किया है तो वहीं सुनील भी दुबई में कपिल शर्मा की तारीफ करते हुए पाए गए हैं. सुनील इन दिनों अपने शो के लिए दुबई गए हुए हैं. खबरों के अनुसार दुबई में मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कपिल शर्मा को एक बेहतरीन कलाकार बताया है. सुनील ने कहा उन्होंने अपनी कामयाबी अपने दम पर हासिल की है.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं