
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
किकू: 'हम हर चुटकुले पर नजर नहीं रख सकते कि किसने उसे बनाया है'
कपिल शर्मा शो की टीम पर लगा चुटकुले चुराने का अरोप
कॉमेडियन अभिजीत गांगुली ने लगाया उनके जोक चुराने का अरोप
स्टैंडप कॉमेडियन अभिजीत गांगुली ने आरोप लगाया है कि किकू शारदा ने उनकी स्क्रिप्ट का एक जोक अपने एक्ट में शामिल किया है. अभिजीत ने ऐसे में एक लंबे फेसबुक पोस्ट के माध्यम से 'द कपिल शर्मा शो' के लेखकों पर साहित्यिक चोरी का आरोप लगाया है. अभिजीत का कहना है कि वह क्रिकेटरों से जुड़ा वह जोक पिछले तीन सालों से अपने शो में इस्तेमाल कर रहे हैं और हाल ही में इसी जोक का एक वीडियो 2 हफ्ते पहले ही सोशल मीडिया पर अपलोड किया था.
अभिजीत गांगुली ने अपने फेसबुक पोस्ट में लिखा, 'नहीं कलिप शर्मा, साहित्यिक चोरी ठीक नहीं है. यह करना सही नहीं है. किसी व्यक्ति के चुटकुले चुराकर उसे नेशनल टीवी पर दिखाना सही नहीं हैं क्योंकि अब लोग सोचेंगे कि यह आपने लिखा है. क्योंकि अब जब भी मैं इसे परफॉर्म करुंगा, तो लोग सोचेंगे कि यह मैंने चुराया है.'
बता दें कि पिछले महीने ही कपिल शर्मा, सुनील ग्रोवर और अपनी टीम के अन्य सदस्यों से झगड़े के चलते विवादों में आ चुके हैं. इस झगड़े के बाद से ही सुनील ग्रोवर, अली असगर, सुगंधा मिश्रा और चंदन प्रभाकर यह शो छोड़ चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं