विज्ञापन
This Article is From Jul 17, 2015

कपिल की सेहत में सुधार, प्रशंसकों को कहा, शुक्रिया

कपिल की सेहत में सुधार, प्रशंसकों को कहा, शुक्रिया
कपिल शर्मा (फाइल फोटो)
मुंबई: पिछले कुछ समय से बीमार चल रहे कॉमेडियन कपिल शर्मा ने अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया है कि उनकी तबीयत में सुधार हो रहा है। उन्होंने शुभकामना संदेशों के लिए प्रशंसकों का शुक्रिया भी अदा किया।

हाल ही में अपने मशहूर टीवी कार्यक्रम ‘कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल’ से 34 वर्षीय कपिल ने खराब सेहत के चलते आराम लिया था।

अपने अनोखे टीवी शो ‘कॉमेडी नाइट्स विद् कपिल’के लिए कपिल 2013 से बिना ब्रेक लिए लगातार शूटिंग कर रहे हैं। कपिल अपने शो की एक खास सीरीज के लिए दुबई में भी शूटिंग कर चुके हैं और इस माह के आाखिर में वह कनाडा और अमेरिका में कई लाइव शो भी करने वाले हैं।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कपिल शर्मा, कपिल शर्मा की तबीयत, कपिल शर्मा बीमार, कॉमेडियन कपिल शर्मा, Kapil Sharma, Kapil Sharma Health
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com