विज्ञापन
This Article is From Apr 28, 2016

...तो अब ऋतिक के साथ हुए विवाद को 'राजी-खुशी' निपटाना चाहती हैं कंगना रानौत

...तो अब ऋतिक के साथ हुए विवाद को 'राजी-खुशी' निपटाना चाहती हैं कंगना रानौत
'कृष' फिल्म के दृश्य से ली गई तस्वीर...
नई दिल्ली: कंगना रानौत और ऋतिक रोशन के बीच चल रहे विवाद के बीच एक नया डेवलपमेंट सामने आया है। कंगना ने कहा है कि अब वह मीडिया में और बयान जारी नहीं करेंगी। इसके साथ ही दावा किया है कि दोनों  पक्षों को जानने वाले कुछ लोग इस मामले को सौहार्दपूर्ण ढंग से सुलझाने की कोशिश कर रहे हैं।

कंगना ने बयान में कहा कि हर हालत में हम चाहेंगे कि हर कोई यह जाने कि मामले में दोनों पक्षों को जानने वाले कुछ लोगों ने हस्तक्षेप शुरू किया है और चाहते हैं कि इसे सौहार्दपूर्वक सुलझाया जाए। इसलिए पोजिटिव तरीके से मामला खत्म करने के लिए हम मीडिया को और बयान नहीं देंगे क्योंकि उनकी तरफ से भी यही आश्वासन दिया गया है।

सुजैन ने दिया पति का साथ
अभिनेत्री कंगना रानौत के साथ लड़ाई के मामले में अब सुजैन खान अपने पूर्व पति ऋतिक रोशन के समर्थन में आगे आई हैं। सुजैन का कहना है कि वह ऑनलाइन तस्वीर, जिसमें ऋतिक कंगना का आलिंगन करते दिख रहे हैं, फोटोशॉप में बनाई गई है। सुजैन 2014 में ऋतिक से अलग हो गई थीं। दंपती के दो बच्चे हैं। इंटीरियर डिजाइनिंग करने वाली सुजैन पिछले दो महीने से सुखिर्यों का हिस्सा बने ऋतिक-कंगना विवाद पर चुप्पी साधे हुए थीं, लेकिन अब उन्होंने रितिक का पक्ष रखने के लिए ट्विटर पर लिखा।  सुजैन ने लिखा, 'इस तस्वीर के साथ छेडछाड़ की गई है और झूठी कहानियों में बहुत वजन होता है। मैं इस मामले में रितिक का समर्थन करती हूं।' उन्होंने इसके साथ ही रितिक के साथ अपनी एक तस्वीर भी साझा की है, जिसमें वह और ऋतिक उसी पार्टी में एक दूसरे को गले लगाए हुए हैं। ऋतिक की लीगल टीम ने बोला था कंगना पर हमला
इससे पूर्व अभिनेता ऋतिक रोशन की लीगल टीम ने कहा था कि कंगना और ऋतिक की अंतरंग तस्वीरें पूरी कहानी बयां नहीं करती हैं। यह चौंकाने वाला है कि लोग अपने झूठ को साबित करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं। वे झूठ बोल रहे हैं और अपने झूठ को छुपाने के लिए खतरनाक तरीके इस्तेमाल कर रहे हैं। वे क्या सच है और क्या मनगढ़ंत के बीच की रेखा को धुंधला करने का प्रयास कर रहे हैं।

'सिली एक्स' से शुरू हुई बात
ऋतिक और कंगना रानौत के बीच यह जंग तब शुरू हुई जब कंगना ने एक इंटरव्यू में ऋतिक रोशन को सांकेतिक रूप से 'सिली एक्स' कहा था।

कंगना के वकील का बयान
इससे पूर्व कंगना के वकील ने पहले सामने आई तस्वीर पर कहा था कि ऋतिक और कंगना के बीच कुछ संबंध है और सिर्फ प्रोफेशनल रिश्ता होने का ऋतिक का दावा गलत है।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रानौत, ऋतिक रोशन, Kangana Ranaut, Hrithik Roshan