विज्ञापन
This Article is From Apr 11, 2014

‘रिवॉल्वर रानी’ देखने के बाद कोई मुझसे शादी नहीं करेगा : कंगना

‘रिवॉल्वर रानी’ देखने के बाद कोई मुझसे शादी नहीं करेगा : कंगना
मुंबई:

अभिनेत्री कंगना रानावत का कहना है कि 'रिवॉल्वर रानी' में उन्हें देखने के बाद कोई उनसे विवाह नहीं करेगा। उन्होंने बताया कि उनकी बहन ने उन्हें 'रिवॉल्वर रानी' में अभिनय नहीं करने की सलाह दी थी। इस फिल्म में वह पूरी तरह से नए अवतार में नजर आएंगी।

27-वर्षीय अभिनेत्री ने 'रिवॉल्वर रानी' के प्रचार के लिए यहां आयोजित एक कार्यक्रम में कहा, जब मैं इस फिल्म की पटकथा सुनने गई थी तो मेरी बहन भी मेरे साथ थी। उसने मुझे यह फिल्म नहीं करने की सलाह दी थी, क्योंकि इसमें मेरा किरदार सनकी और आक्रामक है। इस किरदार को पर्दे पर निभाना बहुत मुश्किल लग रहा था, लेकिन मैंने इस चुनौती को स्वीकार किया।

कंगना ने कहा कि वह ताज के निकट विवाह करना चाहती हैं, लेकिन उन्होंने साथ ही मुस्कुराते हुए कहा, ‘रिवॉल्वर रानी’ देखने के बाद कोई मुझसे विवाह नहीं करेगा।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कंगना रानाउत, रिवॉल्वर रानी, Kangana Ranaut, Revolver Rani, कंगना रानावत