विज्ञापन
This Article is From Aug 27, 2011

अनुराग मेरे सबसे बड़े आलोचक : कल्कि

Mumbai: अभिनेत्री कल्कि कोचलिन ने फिल्मकार अनुराग कश्यप की फिल्म 'देव डी' में चंदा की भूमिका निभाकर बॉलीवुड में अभिनय की शुरुआत की थी। अब अनुराग संग विवाह बंधन में बंध चुकी कल्कि कहती हैं कि वह उनके सबसे बड़े आलोचक हैं। कल्कि ने कहा, अनुराग मेरे सबसे बड़े आलोचक हैं। वह मुझे अपनी प्रतिक्रिया देते हैं। उन्होंने कहा, मैंने हाल ही में एक पटकथा पूरी की है और इसे मैंने अनुराग को दिखाया। उन्होंने इसे स्वीकृति नहीं दी। उन्होंने मुझसे कहा कि इसमें कुछ बहुत अच्छी चीजें हैं, लेकिन इसमें अलग-अलग तरह के दृश्य हैं और उन्हें एक साथ एक कहानी में नहीं पिरोया जा सकता। उन्होंने मेरे प्रति कठोर रवैया रखा। कल्कि 'देव डी' के अलावा अनुराग की 'शैतान' में भी नजर आईं और अब उनके निर्देशन में बनी 'दैट गर्ल इन यलो बूट्स' में दिखेंगी। कल्कि ने 'दैट गर्ल इन यलो बूट्स' की पटकथा भी लिखी है और इसमें मुख्य भूमिका भी निभाई है। इस फिल्म का विषय बहुत गहन है। इसके पूरा होने के बाद अनुराग ने कल्कि से कहा था कि वह इस तरह की फिल्मों पर उनके साथ काम नहीं करना चाहेंगे, क्योंकि इससे उनका निजी रिश्ता प्रभावित होगा। जब कल्कि से इस संबंध में पूछा गया तो उन्होंने कहा, जब हम फिल्म की शूटिंग कर रहे थे, तो एक-दूसरे से बात नहीं करते थे। इसके बाद भी हम दोनों साथ में जो कर रहे थे उसे देखकर खुश थे। हमारे बीच गहरे तर्क भी उठे। उन्होंने कहा, ऐसा नहीं है कि मैं अनुराग के साथ गहन विषयों पर आधारित फिल्मों में काम नहीं करना चाहती। मुझे लगता कि उनके साथ अलग-अलग तरह की फिल्मों पर काम करना और भी रोमांचक होगा। कल्कि के 'देव डी' में अभिनय की तो प्रशंसा हुई ही थी, फिल्मकार जोया अख्तर की 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' में भी उनके काम की तारीफ हुई।

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
कल्कि कोचलीन, अनुराग बसु, सिनेमा, फिल्मी है, बॉलीवुड