नई दिल्ली:
इन दिनों फिल्म 'बार बार देखो' का 'काला चश्मा' गाना खूब पसंद किया जा रहा है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि यह गाना आज से 26 साल पहले यानी साल 1990 में पंजाब पुलिस के एक जवान द्वारा लिखा गया था.
कपूरथला की पुलिस लाइन में तैनात अमरीक सिंह शेरा जितनी मुस्तैदी अपनी ड्यूटी निभाते हैं उतने ही मन से वह गाने भी लिखते हैं. उनके लिखे कई गाने हिट हो चुके हैं हालांकि कभी उन्हें उनके गानों की उचित कीमत नहीं दी गई. हाल में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'बार बार देखो' करोड़ों का बिजनेस कर चुकी है, फिल्म का सबसे हिट गाना 'काला चश्मा' को अमरीक सिंह ने लिखा है.
उन्होंने बताया कि 1990 में जब वह 9वीं कक्षा में पढ़ रहे थे तब एक बार अपने दोस्त के साथ चंडीगढ़ गए थे. वहां उन्होंने एक खूबूसरत लड़की को देखा जिसने आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ था और चंडीगढ़ का एक पुलिस आरक्षक उसे बहुत गौर से देख रहा था. शेरा ने इस पल को मन में कैद कर उस पर गाना लिख दिया.
मिले सिर्फ 11 हजार रुपये
अमरीक सिंह का कहना है कि उक्त गाने के हिट होने से वह खुश तो हैं पर इस गाने को फिल्म में चलाए जाने की सच्चाई उनसे छिपाकर रखी गई. उन्होंने बताया कि मुंबई से आए कुछ लोगों ने बताया कि यह गाना एक सीमेंट फैक्ट्री के ईवेंट में गाया जाएगा और इसके लिए केवल 11000 रुपये में एग्रीमेंट साइन करवा लिया. फिल्म में अपना गाना धोखे से लिए जाने को लेकर उन्हें अफसोस है, लेकिन गाने के सफलता से वह खुश भी हैं. उन्होंने कहा कि इस गाने के चलते कई लोगों ने उनसे संपर्क किया और उन्हें कई ऑफर मिल रहे हैं.
गाने को लेकर कई ठोकरें खाई
शेरा ने कहा कि इस गाने को लेकर वह कई नामचीन कलाकारों के पास गए, अंत में अमर अर्शी ने इस गाने को स्टेज पर गाया. बाद में 1990 में ही यह गाना इंग्लैंड में वीआईपी कंपनी ने रिकॉर्ड किया और 1994 में भारत में केट्रेक कम्पनी ने इसे फिर रिकॉर्ड किया. इसके बाद शेरा ने कई हिट गाने लिखे लेकिन मेहनताना नहीं मिलने के चलते उन्होंने लेखन का काम बंद कर दिया. उन्होंने साल 2010 में पंजाब पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी.
कपूरथला की पुलिस लाइन में तैनात अमरीक सिंह शेरा जितनी मुस्तैदी अपनी ड्यूटी निभाते हैं उतने ही मन से वह गाने भी लिखते हैं. उनके लिखे कई गाने हिट हो चुके हैं हालांकि कभी उन्हें उनके गानों की उचित कीमत नहीं दी गई. हाल में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'बार बार देखो' करोड़ों का बिजनेस कर चुकी है, फिल्म का सबसे हिट गाना 'काला चश्मा' को अमरीक सिंह ने लिखा है.
उन्होंने बताया कि 1990 में जब वह 9वीं कक्षा में पढ़ रहे थे तब एक बार अपने दोस्त के साथ चंडीगढ़ गए थे. वहां उन्होंने एक खूबूसरत लड़की को देखा जिसने आंखों पर काला चश्मा लगाया हुआ था और चंडीगढ़ का एक पुलिस आरक्षक उसे बहुत गौर से देख रहा था. शेरा ने इस पल को मन में कैद कर उस पर गाना लिख दिया.
मिले सिर्फ 11 हजार रुपये
अमरीक सिंह का कहना है कि उक्त गाने के हिट होने से वह खुश तो हैं पर इस गाने को फिल्म में चलाए जाने की सच्चाई उनसे छिपाकर रखी गई. उन्होंने बताया कि मुंबई से आए कुछ लोगों ने बताया कि यह गाना एक सीमेंट फैक्ट्री के ईवेंट में गाया जाएगा और इसके लिए केवल 11000 रुपये में एग्रीमेंट साइन करवा लिया. फिल्म में अपना गाना धोखे से लिए जाने को लेकर उन्हें अफसोस है, लेकिन गाने के सफलता से वह खुश भी हैं. उन्होंने कहा कि इस गाने के चलते कई लोगों ने उनसे संपर्क किया और उन्हें कई ऑफर मिल रहे हैं.
गाने को लेकर कई ठोकरें खाई
शेरा ने कहा कि इस गाने को लेकर वह कई नामचीन कलाकारों के पास गए, अंत में अमर अर्शी ने इस गाने को स्टेज पर गाया. बाद में 1990 में ही यह गाना इंग्लैंड में वीआईपी कंपनी ने रिकॉर्ड किया और 1994 में भारत में केट्रेक कम्पनी ने इसे फिर रिकॉर्ड किया. इसके बाद शेरा ने कई हिट गाने लिखे लेकिन मेहनताना नहीं मिलने के चलते उन्होंने लेखन का काम बंद कर दिया. उन्होंने साल 2010 में पंजाब पुलिस की नौकरी ज्वाइन की थी.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
अमरीक सिंह शेरा, बार बार देखो, काला चश्मा, Amrik Singh Shera, Baar Baar Dekho, Kala Chashma, पंजाब पुलिस, पंजाब, Punjab Police, Punjab