जयपुर:
फिल्म 'बार बार देखो' का गाना 'काला चश्मा' इन दिनों खूब धूम मचा रहा है. आजकल हर पार्टी और रेडियो स्टेशन पर भी यह गाना बजता सुनाई देता है. फिल्म का प्रमोशन जोरों पर है. कैटरीना कैफ और सिद्धार्थ मलहोत्रा मंगलवार को फिल्म के प्रमोशन के लिए गुलाबी शहर जयपुर पहुंचे तो यहां भी काला चश्मा की दीवानगी देखने को मिली.
यह दोनों मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे शहर के श्याम नगर मेट्रो पर पहुंचे और डांस क्रू के साथ काला चश्मा पर जमकर ठुमके लगाए. मेट्रो स्टेशन पर इस फ्लैश मोब का वीडियो खुद फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
सिद्धार्थ मलहोत्रा ने मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और खबर लिखे जाने तक एक घंटे से भी कम समय में इसे करीब 12 हजार लोग देख चुके हैं.
यह दोनों मंगलवार सुबह करीब 11.30 बजे शहर के श्याम नगर मेट्रो पर पहुंचे और डांस क्रू के साथ काला चश्मा पर जमकर ठुमके लगाए. मेट्रो स्टेशन पर इस फ्लैश मोब का वीडियो खुद फिल्म के हीरो सिद्धार्थ मल्होत्रा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है.
सिद्धार्थ मलहोत्रा ने मंगलवार दोपहर करीब साढ़े तीन बजे यह वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किया और खबर लिखे जाने तक एक घंटे से भी कम समय में इसे करीब 12 हजार लोग देख चुके हैं.
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
बार बार देखो, काला चश्मा, रेडियो स्टेशन, फिल्म, फिल्म प्रमोशन, सिद्धार्थ मलहोत्रा, कैटरीना कैफ, Kala Chashma, Jaipur, Metro Station, Video Goes Viral, Bar Bar Dekho, Siddharth Malhotra, Kaitrina Kaif