
काजोल और करण जौहर की जोड़ी ने 'कुछ कुछ होता है' और 'माई नेम इज खान' जैसी सुपरिहट फिल्में दी हैं.
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
करण जौहर के बारे में बात करने से भी परहेज करने लगी हैं काजोल
यदि मेरा कोई दोस्त फिल्म ऑफर करे तो निश्चित तौर पर उसे करूंगी: काजोल
धनुष स्टारर फिल्म 'वीआईपी 2' के प्रमोशन में व्यस्त हैं काजोल
ये भी पढ़ें: 25 सालों की दोस्ती टूटने के बाद करण जौहर ने पहली बार की काजोल के बारे में यह कहा
बताते चलें कि, अपनी ऑटोबायोग्राफी में करण ने कहा था कि काजोल के साथ करीब 25 साल की उनकी दोस्ती 'ऐ दिल है मुश्किल' और 'शिवाय' फिल्मों की रिलीज से पहले ही टूट गई थी. गौरतलब है कि करण जौहर की फिल्म 'ऐ दिल है मुश्किल' और अजय देवगन की फिल्म 'शिवाय' पिछले साल दीपावली के दिन ही रिलीज हुई थी, जिससे दोनों के बीच विवाद हो गया था.

अपनी किताब में करण ने लिखा कि अजय ने फिल्मों की रिलीज से पहले उनके बारे में 'भद्दी' बातें कही थीं और तभी उन्होंने तय कर लिया था कि 'चाहे कुछ भी जाए, अब वह (काजोल) मेरी जिंदगी से बाहर है.' काजोल ने एक साक्षात्कार में कहा था कि यदि आप अपने साथ काम करने वालों के साथ सहज नहीं हैं, यदि आप उनसे बात नहीं कर सकते.... मेरा मानना है कि संवाद लोगों के साथ काम करने का एक अहम पहलू है. यदि आप उनसे बात नहीं करेंगे तो आप उनके साथ काम नहीं कर सकते.
ये भी पढ़ें: तो यह है सच! आखिर क्यों इस फिल्म को लेकर नर्वस थीं काजोल...
इन दिनों 'वीआईपी 2' के प्रमोशन में बिजी काजोल से जब यह पूछा गया कि क्या वह करण के साथ काम करना चाहेंगी, इस पर काजोल ने कहा, "मैं इसे इस तरह बताती हूं, मैं किसी सवाल का जवाब नहीं दे रही. यदि मेरा कोई दोस्त मुझे किसी फिल्म की पेशकश करे तो निश्चित तौर पर मैं उसे करूंगी." सौंदर्या रजनीकांत के निर्देशन तले बनने वाली फिल्म 'वीआईपी 2' में 42 वर्षीय काजोल अभिनेता धनुष के साथ नजर आने वाली हैं. यह उनकी दूसरी तमिल फिल्म होगी.
VIDEO: 'वीआईपी 2' से पहले काजोल फिल्म 'दिलवाले' में शाहरुख खान के साथ नजर आई थीं. देखें इंटरव्यू...
...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं