विज्ञापन
This Article is From Jan 04, 2017

शाहरुख खान की 'रईस' से टक्कर नहीं चाहते थे ऋतिक रोशन की 'काबिल' के निर्देशक

शाहरुख खान की 'रईस' से टक्कर नहीं चाहते थे ऋतिक रोशन की 'काबिल' के निर्देशक
एक ही दिन रिलीज हो रही हैं ऋतिक की 'काबिल' और शाहरुख की 'रईस'.
मुंबई: हम सभी जानते हैं कि शाहरुख खान की फिल्म 'रईस' और ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' एक साथ रिलीज़ हो रही हैं. इस टकराव को रोकने की कोशिश शाहरुख और 'काबिल' के निर्माता राजेश रोशन की तरफ से की गई मगर यह प्रयास सफल नहीं हो सका.

ज़ाहिर है कि 'काबिल' के निर्देशक संजय गुप्ता को भी इस टकराव से खुशी नहीं है. गुप्ता ने एक बयान में कहा कि इस टकराव को रोका जा सकता था लेकिन ऐसा नहीं हो पाया. हॉलीवुड में दो बड़ी फिल्में एक साथ रिलीज़ नहीं होतीं. दक्षिण भारत की फिल्में भी नहीं टकराती क्योंकि वहां पर निर्माताओं की एक ही संस्था है जो मिलकर फिल्मों की रिलीज पर फैसला लेती है. इससे फिल्में ऐसे टकरावों से बच जाती हैं. मगर हमारे यहां निर्माताओं की अलग-अलग संस्थाएं हैं. कोई एक साथ नहीं है इसलिए अक्सर ऐसे टकराव हो जाते हैं.

संजय गुप्ता ने फिल्म 'रईस' की सराहना की है और कहा है कि ट्रेलर देखकर अच्छा लग रहा है. वह भी पहले ऐसी ही फिल्में बनाया करते थे. 'रईस' के निर्देशक राहुल ढोलकिया की तारीफ करते हुए उन्हें अपना अच्छा दोस्त भी बताया है. वहीं 'काबिल' के बारे में संजय गुप्ता कहते हैं कि राकेश रोशन और ऋतिक रोशन ने उनपर भरोसा किया है और वह उनके भरोसे पर खरा उतरना चाहते हैं. संजय कहते हैं कि ऋतिक जैसे सितारे के साथ काम करना भी अपने आप में बड़ा और अच्छा अनुभव रहा. उन्हें उम्मीद है कि वह दर्शकों को अच्छी फिल्म दे रहे हैं.

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
रईस, रईस बनाम काबिल, काबिल, शाहरुख खान, ऋतिक रोशन, संजय गुप्ता, Raees, Kaabil, Raees Kaabil Clash, Shah Rukh Khan, Hrithik Roshan, Sanjay Gupta
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com