
रईस और काबिल दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज़ हुई हैं
- रईस ने 26 जनवरी के दिन 26.30 करोड़ की कमाई की है
- इससे पहले गणतंत्र दिवस के दिन सबसे ज्यादा कमाई 'जय हो' ने की थी
- काबिल ने 26 जनवरी को 18.67 करोड़ की कमाई की है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
मुंबई:
बॉक्स ऑफिस पर शाहरुख़ खान की फिल्म 'रईस' और ऋतिक रोशन की फिल्म 'काबिल' में जंग जारी है. दोनों ही फिल्मों की टीम एक दुसरे को चुनौतियां दे रही हैं और दोनों ही फिल्मों की टीम खुश हैं क्योंकि दोनों के पास जश्न मनाने की अलग अलग वजहें मौजूद हैं. फिल्म रईस की अगर बात करें तो इस फिल्म ने ओपनिंग डे पर काबिल को भारी मार्जिन से पछाड़ा था. पहले दिन रईस ने 20.42 करोड़ की कमाई की थी, दुसरे दिन यानी गणतंत्र दिवस पर फिल्म रईस ने एक नया रिकॉर्ड बनाया. 26.30 करोड़ की कमाई करके रईस, गणतंत्र दिवस पर सबसे ज़यादा कलेक्शन करने वाली फिल्म बन गई. इससे पहले यह रिकॉर्ड सलमान की फिल्म 'जय हो' के नाम था जिसने 2014 के गणतंत्र दिवस पर 25.25 करोड़ की कमाई की थी.
इधर काबिल भी हार मानने को तैयार नहीं है. फिल्म की 10.43 करोड़ के साथ धीमी शुरुआत तो हुई लेकिन दुसरे दिन यानी गणतंत्र दिवस पर फिल्म के कलेक्शन में बड़ा उछाल आया. काबिल ने 26 जनवरी को 18.67 करोड़ का कारोबार किया. ऐसे में उछाल के आंकड़ों की तरफ देखें तो रईस के मुकाबले काबिल को बॉक्स ऑफिस पर दुसरे दिन बड़ी उछाल मिली. काबिल की टीम खुशियां मना रही है क्योंकि इन्हें 40% स्क्रीन मिलने के बावजूद भी दुसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी उछाल मिला है. ऋतिक रोशन ने फिल्म रिलीज़ होने के बाद कहा कि 'हम शुरू से कह रहे हैं कि मेरी फिल्म छोटी है लेकिन इसका दिल बड़ा है. इसे शुरूआत भले ही धीमी मिली हो लेकिन ये फैलने वाली फिल्म है और लोग इसे बहुत प्यार दे रहे हैं.'
इधर काबिल भी हार मानने को तैयार नहीं है. फिल्म की 10.43 करोड़ के साथ धीमी शुरुआत तो हुई लेकिन दुसरे दिन यानी गणतंत्र दिवस पर फिल्म के कलेक्शन में बड़ा उछाल आया. काबिल ने 26 जनवरी को 18.67 करोड़ का कारोबार किया. ऐसे में उछाल के आंकड़ों की तरफ देखें तो रईस के मुकाबले काबिल को बॉक्स ऑफिस पर दुसरे दिन बड़ी उछाल मिली. काबिल की टीम खुशियां मना रही है क्योंकि इन्हें 40% स्क्रीन मिलने के बावजूद भी दुसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी उछाल मिला है. ऋतिक रोशन ने फिल्म रिलीज़ होने के बाद कहा कि 'हम शुरू से कह रहे हैं कि मेरी फिल्म छोटी है लेकिन इसका दिल बड़ा है. इसे शुरूआत भले ही धीमी मिली हो लेकिन ये फैलने वाली फिल्म है और लोग इसे बहुत प्यार दे रहे हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऋतिक रोशन, काबिल, यामी गौतम, शाहरुख खान, काबिल और रईस, माहिरा खान, Hrithik Roshan, Kaabil, Yami Gautam, Shahrukh Khan, Kaabil Raees Clash, Mahira Khan