
रईस और काबिल दोनों ही फिल्में एक साथ रिलीज़ हुई हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
रईस ने 26 जनवरी के दिन 26.30 करोड़ की कमाई की है
इससे पहले गणतंत्र दिवस के दिन सबसे ज्यादा कमाई 'जय हो' ने की थी
काबिल ने 26 जनवरी को 18.67 करोड़ की कमाई की है
इधर काबिल भी हार मानने को तैयार नहीं है. फिल्म की 10.43 करोड़ के साथ धीमी शुरुआत तो हुई लेकिन दुसरे दिन यानी गणतंत्र दिवस पर फिल्म के कलेक्शन में बड़ा उछाल आया. काबिल ने 26 जनवरी को 18.67 करोड़ का कारोबार किया. ऐसे में उछाल के आंकड़ों की तरफ देखें तो रईस के मुकाबले काबिल को बॉक्स ऑफिस पर दुसरे दिन बड़ी उछाल मिली. काबिल की टीम खुशियां मना रही है क्योंकि इन्हें 40% स्क्रीन मिलने के बावजूद भी दुसरे दिन बॉक्स ऑफिस पर इतनी बड़ी उछाल मिला है. ऋतिक रोशन ने फिल्म रिलीज़ होने के बाद कहा कि 'हम शुरू से कह रहे हैं कि मेरी फिल्म छोटी है लेकिन इसका दिल बड़ा है. इसे शुरूआत भले ही धीमी मिली हो लेकिन ये फैलने वाली फिल्म है और लोग इसे बहुत प्यार दे रहे हैं.'
NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं
ऋतिक रोशन, काबिल, यामी गौतम, शाहरुख खान, काबिल और रईस, माहिरा खान, Hrithik Roshan, Kaabil, Yami Gautam, Shahrukh Khan, Kaabil Raees Clash, Mahira Khan