विज्ञापन
This Article is From Aug 22, 2017

'जुड़वां 2' के ट्रेलर ने आते ही यूट्यूब पर मचा दी धूम

गौरतलब है कि वरुण ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर अपने पिता एवं फिल्मकार डेविड धवन के 65वें जन्मदिन पर साझा करते हुए फिल्म की रिलीज तारीख का खुलासा किया था.

'जुड़वां 2' के ट्रेलर ने आते ही यूट्यूब पर मचा दी धूम
नई दिल्‍ली: वरुण धवन, जैकलीन फर्नाडीज और तापसी पन्‍नू की आने वाली फिल्म 'जुड़वां 2' के ट्रेलर ने आते ही धूम मचा दी है. 1997 में आई सलमान खान की फिल्‍म‘जुड़वा’ के इस रीमेक में निर्देशक डेविड धवन अपने बेटे वरुण धवन को लेक‍र आ रहे हैं. फिल्‍म की टीम ने सोमवार को इसका ट्रेलर रिलीज किया है. कल दोपहर एक बजे जारी हुए फिल्म के ट्रेलर को अभी तक यूट्यूब पर 5,135,298 लोग देख चुके हैं. वरुण के अलावा फिल्म में अनुपम खेर, जैकलीन फर्नांडिस और तापसी पन्नू भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी. फिल्म में वरुण सलमान की तरह ही डबल रोल में प्रेम और राजा बनें नजर आने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: 'तीन तलाक' और 'हलाला' के बाद टूट गईं थीं 'ट्रेजडी क्‍वीन' मीना कुमारी

गौरतलब है कि वरुण ने सोशल मीडिया पर फिल्म का पहला पोस्टर अपने पिता एवं फिल्मकार डेविड धवन के 65वें जन्मदिन पर साझा करते हुए फिल्म की रिलीज तारीख का खुलासा किया था.

यहां देखें फिल्‍म 'जुड़वां 2' का ट्रेलर-



यह भी पढ़ें: 'यह क्‍या...! प्रेग्‍नेंट ईशा देओल फिर से कर रही हैं शादी

बता दें कि कुछ दिन पहले वरुण धवन आईफा अवॉर्ड्स के मंच पर 'नेपोटिज्‍म रॉक्‍स' कहने के बाद विवादों में घिर गए थे. सोमवार को इस ट्रेलर लॉन्‍च के मौके पर वरुण ने कहा कि भाई-भतीजावाद का विषय अब उनके लिए खत्म हो गया है और वह चाहते हैं कि फिल्म उद्योग साथ मिलकर रहे. इस विवाद के बारे में वरूण ने कहा, 'इस विषय पर जो कहना चाहता था वो मैंने कह दिया. मेरा मानना है कि यह विषय अब खत्म हो चुका है.'

बॉलीवुड की दिनभर की बड़‍ी खबरें जानने के लिए NDTV Facebook LIVE से जुड़ें.



VIDEO: फिल्‍म रिव्यू : आपको बोर नहीं होने देगी जॉन-वरुण की 'ढिशूम'



फिल्म 29 सितंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी.

(इनपुट भाषा से भी)

...और भी हैं बॉलीवुड से जुड़ी ढेरों ख़बरें...  

NDTV.in पर ताज़ातरीन ख़बरों को ट्रैक करें, व देश के कोने-कोने से और दुनियाभर से न्यूज़ अपडेट पाएं

फॉलो करे:
Listen to the latest songs, only on JioSaavn.com